स्वास्थ्य

कोविड-19 वैक्सीनेशन की तैयारियों की जिलाधिकारी ने की समीक्षा

0 पल्स पोलियो अभियान के तैयारियों की भी समीक्षा की गयी

0 बैठक में अनुपस्थित रहने पर उप जिलाधिकारी लालगंज व मडिहान को शो-कार्य नोटिस के निर्देश

0 कोरोना संक्रमण की चेन को तोडने में टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका -जिलाधिकारी

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्ट फोर्स कमेटी की बैठक का स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाये जाने वाले टीकाकरण एवं पल्स पोलियों दिवस के तैयारियों के सम्बन्ध में समीक्षा की गयी। बैठक में आगामी दिनांक 11 जनवरी 2021 को आयोयजित होने वाले कोविड-19 वैक्सीनेशन के पूर्वाभ्यास के क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में हुये ड्राई रन के बारे में जानकारी की तथा सुधारात्मक निर्देश दिया गया कि आगामी 11 जनवरी 2021 को होने वाले ड्राई रन का सफल बनाने हेतु सभी सम्बंधित अधिकारियों को सक्रियाता बनायी जाये। कार्यक्रम की तैयारियों के लिये मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0 गुप्ता को निर्देशित किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि जनपद में चारों तहसीलों में एक-एक जोनल अधिकारी व सभी सेन्टरों पर एक-एक सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी सेन्टरों पर सुरक्षा के लिये पुलिस व्यवस्था की गयी है तथा वैक्सीन को सेन्टरों पर पहुॅचाने के लिये भी स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ पुलिस बल रहेगा। बताया गया कि जनपद में 19 सेन्टरों पर कुल 40 बूथों पर वैक्सीननेशन ड्ा्रईरन कराये जाने की व्यवस्था की गयी है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा कि सभी मास्टर ट्रेनरों के द्वारा वैक्सीनेशन ड्राई रन के लगाये कर्मियों का एक बार पुनः प्रशिक्षित करें। उन्होंने कहा कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बरतने पर सम्बंधित अधिकारी को जिम्मेदार मानते हुये कडी कार्यवाही की जायेगी।

बैठक में नोडल अधिकारी/जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नीलेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा बताया गया कि ड्राई रन हेतु कोल्ड चेन लाजिस्टिक की व्यवस्था सुनिश्चित की जा चुकी है। सभी सेन्टरों एवं बूथों पर स्वस्थ्य व पुलिस कर्मियों का सहयोग लिया जायेगा। बैठक में आगामी 17 जनवरी को आयोजित होने वाले पल्स पोलियों दिवस पर टीकाकरण के तैयारियों पर भी चर्चा की गयी। जिलाधिकारी द्वारा पल्स पोलियो ड््राप षत प्रतिषत बच्चों को बूथ पर लाकर आच्छादित करने का निर्देश दिया गया, इस कार्य में आंगनवाडी और आशा कार्यकत्रियों बच्चों को बूथ पर ही लाने के लिये ड्यूटी लगायी जाये।उन्होंने कहा कि बूथ पर अधिक से अधिक बच्चों को कवरेज के बाद यदि कोई बच्चों छूटता है तो घर-घर टीम जाकर उन बच्चें को दवा पिलाने का कार्य सुनिश्चत करेगें। उन्होंने कहा कि इस कार्य में लगाये सभी सुपरवाइजरों को अपने ड्यूटी स्थल/क्षेत्र में निगरानी हेतु सक्रिय किया जाये, उन्होंने कहा कि जिस विभाग के अधिकारी सुपरवाइजर बनाये गये हैं उनके कार्यालयाध्यक्ष को भी ड्यूटी की प्रति भेज कर अवगत करायें। बैठक में समीक्षा के दौरा लालगंज व मडिहान के उपजिलाधिकारी के अनुपस्थित रहने पर शोकार्य नोटिश जारी करने का निर्देश मुख्य विकास अधिकारी को जिलाधिकारी द्वारा दिया गया।

बैठक में कोविड-19 के दौरान जनपद में कोरोना संक्रमण के बचाव व रोकथाम के जिलये किये जा रहे उपायों के बारे में भी जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार द्वारा जानकारी ली गयी। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा पाजटिव केशों की संख्या, होम आइसोलेशन, एण्टीजेन, आरटीपीसीआर द्वारा किये जा रहे जॉंच तथा अन्ट्रेन्ड केशों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी ने कहा कोविड-19 के रोकथाम व बचाव के लिये सकारात्मक उपाय किये जायें। जिलाधिकारी द्वारा अन्ट्रेन्ड केशों का विस्तृत जानकारी देने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा 10 से पुराने केश, कांटैक्ट ट्रेसिंग, होम आइसोलेशन आदि के बारे में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करकने का निर्देष दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना संक्रमण की चेन को र्तोडने में टेस्टिग की महत्वपूर्ण भूमिका है इसके दृष्टिगत टैस्टिंग कार्य को पूरी क्षमता से संचालित किया जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्थर पर पूरी सतर्कता बरती जाये। कोविड चिकित्सालयों की व्यव्स्थाओं को चुस्सत दुरूस्त बनाये रखा जाये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 पी0डी0गुप्ता, के अलावा सभी सम्बंधित अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!