स्वास्थ्य

कोविड वैक्सीनेशन के लिए दिया गया प्रशिक्षण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।‌

भारत सरकार द्वारा बहुप्रतीक्षित कोविड-19 टीकाकरण अभियान 16 जनवरी सन 2021 से प्रारंभ हो रहा है। इसी क्रम में सीएमओ ऑफिस मिर्जापुर के विवेकानंद सभागार में जनपद के विभिन्न थानों के पुलिस सब इंस्पेक्टर एवं सिपाहियों गार्डों तथा स्वास्थ्य विभाग के टीकाकरण कर्मी और सुपरवाइजरो को प्रशिक्षित किया गया। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ नीलेश श्रीवास्तव डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि प्रतोश दुबे, नगरी स्वास्थ्य मिशन के पंकज कुमार ने प्रशिक्षण दिया। इस दौरान प्रशिक्षुओं को अवगत कराया गया कि किस तरीके से टीके के ऐकसीन लाने और ले जाने की व्यवस्था की जानी है और किस तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य किया जाना है सुरक्षा संरक्षा के क्या-क्या उपाय किए जाने हैं, इन बातों से भलीभांति परिचित कराया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!