डिजिटल डेस्क, चुनार।
चुनार तहसील क्षेत्र के बलुआ बजाहुर स्थित बैरहना बाबा स्थल पर शनिवार को डोर टू डोर डीजल आपूर्ति करने वाली टैंकर का क्षेत्र के जन प्रेमी ,समाजसेवी श्याम बहादुर सिंह ने फीता काटकर और सर्वहारा समाज के लोगों को कंबल वितरित करके शुभारंभ किया। भारत सरकार ने उद्यम को बढावा देने के उद्देश्य से स्टार्टप इंडिया के तहत किसानों व अन्य जरूरतमदों को डोर टू डोर टैंकर द्वारा डीजल आपूर्ति देने की व्यवस्था शुरू किया है। उत्तर प्रदेश में अभी अभ्युदय आयल फिलिंग को सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है।
आयल फिलिंग के संचालक सिद्धांत सिंह ने बताया कि लोगों को अब डीजल के लिए घर से दूर पेट्रोल पंप तक जाने की जहमत अब नही उठानी पड़ेगी। उक्त अवसर पर क्षेत्र के सभी तबके के जरूरतमदों के बीच 251 कंबल का वितरण करते हुए समाजसेवी श्री सिंह ने उदगार ब्यक्त करते हुए कहा कि ब्यक्ती समृद्ध व संक्षम हो तो अपने क्षमताओं के अनुरूप समाज के निचले तबके के जरुरत मंदो का सहयोग करना चाहिए। समाज के बिना ना कोई नेता बन सकता है ना ही ब्यापारी। इस अवसर पर ग्राम प्रधान बलुआ बजाहुर दुखरन सिंह, सुबांस सिंह, अभय सिंह पटेल, मुन्ना सिंह, राजकुमार सिंह, बंशबहादुर सिंह, शिवम् सिंह, बब्बू सिंह आदि मौजूद रहे।