स्थानांतरण

विजय चौरसिया देहात, गोपाल गुप्ता चुनार के कोतवाल बने

0 क्रियाकलापों की वजह से शीघ्र ही जनपद के और भी थानेदार हो सकते हैं इधर से उधर
0 कई थानेदारों की हुई है उच्च अधिकारियों से शिकायत
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने शनिवार को देर रात 10 निरीक्षकों का तबादला इधर से उधर किया है। जिसके तहत विजय कुमार श्रीवास्तव को देहात कोतवाली तो गोपाल गुप्ता को चुनार कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है।
     पुलिस अधीक्षक ने जिन 10 निरीक्षकों का स्थानांतरण किया गया है उनमें निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया कोपुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात, निरीक्षक अभय कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली देहात से प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट, निरीक्षक प्रमोद यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना अदलहाट से प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना, निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव को प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना से प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा, निरीक्षक रमेश यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा से क्राइम ब्रांच (विवेचना सेल), निरीक्षक राघवेन्द्र सिंह को प्रभारी न्यायालय से प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह,
निरीक्षक छोटक यादव को प्रभारी निरीक्षक थाना चील्ह से प्रभारी न्यायालय सुरक्षा, निरीक्षक सनवर अली को पुलिस लाइन से प्रभारी ए0एच0टी0यू0, निरीक्षक गोपाल प्रसाद गुप्ता को पुलिस लाइन से प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार, और निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक थाना चुनार से प्रभारी मीडिया सेल बनाया गया है।
माना जा रहा है कि जनपद के अन्य थानो पर भी लंबे समय से कुंडली मारकर बैठे और किंकर्तव्यविमूढ़ बने थानेदारो का भी शीघ्र ही स्थानांतरण किया जा सकता है। बता दें कि कई थानेदारों के खिलाफ पुलिस अधीक्षक एवं उच्चाधिकारियों से उनके क्रियाकलापों की शिकायत भी की गई है। बताया जाता है कि ऐसे निरीक्षकों के खिलाफ अभी कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।
आधी रात में हुआ स्थानांतरण में संशोधन
उधर रविवार को आधी रात में पुलिस अधीक्षक केे मीडिया सेल द्वारा अवगत करायााा गया कि निरीक्षक प्रमोद यादव का प्रभारी निरीक्षक अदलहाट से प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना किया गया स्थानांतरण संशोधित करते हुए प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली कटरा और निरीक्षक प्रणय प्रसून श्रीवास्तव का  प्रभारीका निरीक्षक जिगना से प्रभारी निरीक्षक कोतवाली कटरा किया गया स्थांतरण निरस्त कर प्रभारी निरीक्षक थाना जिगना बने रहेंगे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!