० हर रविवार को सभी पीएचसी व सीएचसी में आयोजित होगा मुख्यमंत्री आरोग्य मेला
० सांसद ने कोन ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर किया मेला का उद्घाटन
मिर्जापुर। स्थानीय सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने आह्वान किया कि आयुष्मान भारत योजना के तहत जिनके गोल्डेन कार्ड नहीं बने हैं, वे आरोग्य मेला में बनवा लें। श्रीमती पटेल रविवार को कोन ब्लॉक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रही थीं।
उन्होंने कहा कि आरोग्य मेता हर पीएचसी व सीएचसी पर प्रत्येक रविवार को आयोजित होगा। यहां कई तरह के रोगों की जांच व उपचार के साथ कोरोना जांच की आरटीपीसीआर व एंटीजन रैपिड टेस्ट की भी व्यवस्था की गई है। आयुष्मान भारत योजना के तहत जिनके गोल्डेन कार्ड नहीं बने हैं, उनके लिए भी यह मेला सुनहरा अवसर लेकर आया है। इसके लिए प्रधानमंत्री जी द्वारा भेजा गया पत्र, आधार कार्ड व राशन कार्ड लेकर आरोग्य मेला में आएं। वहां इसके लिए विशेष व्यवस्था की जाएगी।
सांसद ने कहा कि आगामी 16 जनवरी से कोरोना का टीकाकरण अभियान शुरू हो रहा है। इसमें पहले चरण में 30 करोड़ लोगों को टीका लगाया जाएगा। सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों फ्रंट लाइन कोरोना वारियर्स को टीका लगाया जाएगा। 50 साल से ज्यादा उम्र के उन लोगों को भी टीका लगाया जाएगा, जिनको कई तरह के रोग हैं।
श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में क्रमशः देश व प्रदेश में स्वास्थ्य की कई योजनाएं चल रही हैं। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना व इसके बाद मुख्यमंत्री आरोग्य मेला इसमें अहम हैं। इन दोनों योजनाओं से आम जनता को सीधे लाभ मिलेगा। इस अवसर पर सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता, एसीएमओ डॉ. गुलाब वर्मा, पीएचसी प्रभारी के अलावा अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रामलौटन बिंद, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केशरी, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, सुखराज पटेल, आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विपिन बिहारी बिन्द, अनिल सिंह पगड़ी, रामबृक्ष बिन्द, संतोष कुमार पटेल, दुर्गेश पटेल, हेमन्त बिन्द, पिंटू अग्रहरि, सर्वेश अग्रहरि, रतन पटेल, परमेश्वर पटेल, अवधेश पटेल, शरद चौधरी, रामाश्रय शर्मा, देवी प्रसाद हलवाई, सद्दाम गुरु, विकास पांडेय, रोहित माली, आनंद देवा, राहुल निषाद, निहाल सिंह पटेल, संदीप शर्मा, विजय गौतम, राजिंदर गौतम, जय सिंह, मनीष पटेल, विपिन गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।