जन सरोकार

पुनवासी के घर पहुंचीं अनुप्रिया पटेल, दिया हरसंभव मदद का भरोसा

० अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की ओर से कई जोड़े कपड़े व खाद्य सामग्री दी गई
० पुनवासी के स्वास्थ्य की जांच के लिए मेडिकल टीम भेजने का सीएमओ को दिया निर्देश
मिर्जापुर। 
11 साल तक पाकिस्तान की जेल में रहने के बाद घर लौटे पुनवासी से रविवार को स्थानीय सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने मड़िहान ब्लॉक के बहुती गांव में जाकर मुलाकात की। सांसद ने अनुप्रिया पटेल फाउंडेशन की ओर से पुनवासी को कई जोड़े कपड़े व चावल, दाल आटा दिया। पुनवासी के स्वास्थ्य की स्थिति ठीक न देख सांसद ने सीएमओ डॉ. पीडी गुप्ता को फोन कर स्वास्थ्य जांच के लिए मेडिकल टीम उनके घर भेजने का निर्देश दिया। सीएमओ ने सोमवार को डॉक्टरों की टीम पुनवासी के घर भेजने को कहा।
सांसद श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने पुनवासी से काफी देर तक बातचीत कर उनकी स्थिति को जानने का प्रयास किया। परिवार के अन्य सदस्यों से भी बात की। बता दें कि करीब 11 साल पहले किसी तरह से भटक कर पुनवासी पाकिस्तान की सीमा में प्रवेश कर गए थे। उसी समय से वे पाकिस्तान की जेल में बंद थे। काफी प्रयास के बाद उनकी घर वापसी गत पांच जनवरी को संभव हो पाई।
इस अवसर पर अपना दल एस के जिलाध्यक्ष इंजीनियर रामलौटन बिंद, युवा मंच जिलाध्यक्ष उदय पटेल, जिलाध्यक्ष अनुसूचित मंच ज्ञानचंद कनौजिया, उपाध्यक्ष राजकुमार पटेल, उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, उपाध्यक्ष सुरेश पटेल, उपाध्यक्ष गुलाब बहादुर पटेल, विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केशरी, सांसद प्रतिनिधि विकास सोनकर, सुखराज पटेल, आनंद सिंह पटेल, दुर्गेश पटेल, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, विपिन बिहारी बिन्द, अनिल सिंह पगड़ी, रामबृक्ष बिन्द, संतोष कुमार पटेल, दुर्गेश पटेल, हेमन्त बिन्द, पिंटू अग्रहरि, सर्वेश अग्रहरि, रतन पटेल, परमेश्वर पटेल, अवधेश पटेल, शरद चौधरी, रामाश्रय शर्मा, देवी प्रसाद हलवाई, सद्दाम गुरु, विकास पांडेय, रोहित माली, आनंद देवा, राहुल निषाद, निहाल सिंह पटेल, संदीप शर्मा, विजय गौतम, राजिंदर गौतम, जय सिंह, मनीष पटेल, विपिन गुप्ता, दीपक गुप्ता आदि लोग उपस्थित थे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!