डिजिटल डेस्क, लखनऊ।
भारतीय कुर्मी महासभा उत्तर प्रदेश की प्रांतीय कार्यसमिति की बैठक में तय हुआ कि समाज के जरूरतमंद लोगों की यथासंभव आर्थिक व भौतिक मदद करने के साथ सदस्यता अभियान चलाया जाए। पीड़ित एवं शोषित लोगों के लिए कार्यक्रमों में तेजी लाए जाए। संगठन को न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक मजबूत किया जाए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय इंजीनियर आर ए चैधरी ने कार्यक्रमों में गति लाने का आह्वान किया। सर्वसम्मति से यशस्वी प्रदेश अध्यक्ष डा.हरिश्चन्द्र पटेल के नेतृत्व में आगे समाज कार्य करने का निर्णय लेते हुए बैठक के दौरान संगठन को न्याय पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर तक समृद्ध करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
यहां रामाधीन सिंह सभागार बाबूगंज में महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष माननीय दयाराम पटेल जी की अध्यक्षता व आजमगढ़ के मंडल प्रभारी राजेश वर्मा के संचालन में हुई बैठक में महासभा की संक्षिप्त प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए महासचिव गिरजेश कुमार पटेल ने अवगत कराया कि महासभा ने प्रदेश में पिछले 17 महीनों में 72 बैठकें कीं तथा 49 जिलों में जिला कार्यकारिणी का गठन अथवा पुनर्गठन कराया। इस दौरान 17 प्रदेश व्यापी एवं जिला स्तर के ज्ञापन देने के साथ दो प्रदेश व्यापी कैंडल मार्च का आयोजन हुए। महासभा ने छह घटनाओं में मृत्यु भोज का बहिष्कार कराया। भदोही, मऊ और प्रयागराज में राजर्षि छत्रपति शाहूजी महाराज पुस्तकालय की स्थापना की गयी। महासभा द्वारा गोविंदपुर, पट्टी प्रतापगढ़ की घटना को लेकर 64 ओबीसी और एससी जनप्रतिनिधियों को प्रत्यावेदन देकर पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का पुरजोर प्रयास किए गये। इसके अलावा कोरोना महामारी में प्रदेष भर में राहत सामग्री का वितरण कराया गया।
बैठक को प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिश्चन्द्र पटेल, संरक्षक आर पी चैधरी, प्रदेश युवा अध्यक्ष गौरव सिंह पटेल, प्रदेश महिला अध्यक्ष अंतिश पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आशुतोष वर्मा, प्रदेश संगठन सचिव अनुपम गंगवार, प्रदेश संगठन सचिव उमेश चंद पटेल, प्रदेश उपाध्यक्ष अमर बहादुर पटेल प्रदेश उपाध्यक्ष धीरूभाई पटेल, प्रदेश संगठन सचिव राम किशोर पटेल, कुलदीप सिंह पटेल, आदि ने संबोधित किया।
बैठक में शंभूनाथ पटेल, कंचन सिंह पटेल, वीरेंद्र सिंह पटेल, अभिषेक वर्मा, अजय पटेल, इंद्र प्रसाद पटेल वीरेंद्र कुमार पटेल सुशील कुमार पटेल डॉक्टर तेज प्रताप सिंह अरविंद सचान दिलीप कटिहार डॉक्टर नंदन प्रसाद अनुराधा वर्मा जिला अध्यक्ष गाजियाबाद महेश कुमार पटेल अरविंद सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे।