0 पड़री थाना क्षेत्र में बढ़ रहा चोरियों का ग्राफ
डिजिटल डेस्क, मिर्ज़ापुर।
पड़री थाने से महज एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित टेढ़ा गांव में बीती रात हौसला बुलंद चोरों ने परिवार के सदस्यों को सोते समय बाहर से कुंडी लगाकर दो घरो में चोरी कर जेवरात व नगदी समेत लगभग सात लाख की चोरी की घटना को अंजाम देकर पुलिस के कार्यप्रणाली को चुनौती दे दी। भुक्तभोगियों द्वारा घटना की सूचना थाने में दी गई, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।
घटना के सम्बंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक टेढ़ा गांव निवासी किसान शिवआसरे सिंह के मकान के छत के सहारे चोर आगन में पहुँचे जहाँ कमरे के दरवाजे के कुंडी को काटकर कमरे में रखे दो अटैची एक बक्सा में रखे 5 लाख रुपये के आभूषण पार कर दिये, जिसमें सोने का नथिया, टप्स, सिकड़ी, बाली, झुमका, व चाँदी के आभूषणो में पायल पेटी अन्य सामान उठा ले गए। घर के बाहर कमरे में सोए शिवआसरे अपने परिवार के साथ सोये हुए थे, जबकि उनके पुत्र मंगल सिंह बगल के कमरे में सोए थे। गृह स्वामी शिव आसरे ने बताया कि चोरो ने बाहर से दोनों कमरे का दरवाजा बंद कर दिया था।आहट पाने पर उनके पुत्र मंगल सिंह ने कमरा खोलने का प्रयास किया तो कुंडी बाहर से बंद था आवाज देने पर उनके पिता की नींद खुली। उन्होंने कमरा खोलने का प्रयास किया तो उनका भी कमरा बंद था। हो हल्ला मचाने पर जब लोग पहुँचे तो बाहर से दरवाजा खोले। सुबह घर से आधा किलोमीटर दूर बढ़ैया नाला के पास बक्सा व अटैची टूटा हुआ मिला, जबकि उसमे रखे सामान को चोर उठा ले गए थे।
दूसरी घटना के संबंध में प्राप्त हुई जानकारी के मुताबिक हौसला बुलंद चोरो ने शिवआसरे के घर से महज 50 मीटर की दूर पर पड़री चंडिका रोड स्थित रिटायर्ड अध्यापक सीताराम सिंह के मकान पर धावा बोलते हुए छत पर पहुँचकर मकान के ऊपरी मंजिल के दो कमरों का ताला तोड़कर अटैची में रखे दो लाख रुपये के आभूषण व अन्य सामान चोर उठा ले गए। गृह स्वामी ने बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद चोर भागने के लिए घर के दिवाल में लगे डीटीएच में घर के महिलाओ के साड़ी व कम्बल उसी डीटीएच में बांधकर और उसी के सहारे नीचे उतरकर भागने में सफल रहे। दोनो भुक्तभोगियों ने चोरी की सूचना पुलिस को दे दी है। जिस पर पुलिस मौके पर पहुँचकर मामले के जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
ताबड़तोड़ हो रही चोरियो से ग्रामीणों में दहशत, असुरक्षित महसूस कर रहे है ग्रामीण
पड़री थाना क्षेत्र में हो रही ताबडतोड़ चोरियो से जहाँ ग्रामीण अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है, वही दूसरी ओर हौसलाबुलंद चोरो द्वारा थाना क्षेत्र में कही न कही आये दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
बताते चले की टेढ़ा गांव में तीन माह पूर्व रमेश सिंह व बसंत शर्मा के यहाँ चोरी हुई थी, जिसमें रमेश सिंह की पल्सर बाइक चोर उठा ले गए थे। जिसमे लाबारिस रूप में मोटरसाइकिल तो बरामद कर ली लेकिन चोरी का खुलासा नही हो पाई। मजेदार बात तो यह है की चोरो द्वारा उसी गांव में रविवार की रात रिटायर्ड अध्यापक सीताराम सिंह व किसान शिवआसरे सिंह को चोरो ने निसाना बनाया। इसी क्रम में लगभग तीन माह पूर्व पथरहा गांव निवासी शीतला प्रसाद सिंह के घर से लगभग 10 लाख के आभूषण व जेवरात चोर उठा ले गए थे। दो माह पूर्व बेलवन गांव निवासी रिटायर्ड रेलकर्मी राम स्वयंबर पांडेय के घर से चोरो ने 20 लाख की चोरी कर पुलिस को खुली चुनौती दी थी। लगभग डेढ़ माह पूर्व कठिनई गांव निवासी डाककर्मी विजय कुमार पांडेय के घर को चोरो ने निसाना बनाकर 5 लाख रुपये की आभूषण व नगद पर हाथ साफ कर दिया था। ताबड़तोड़ हो रही चोरियो से ग्रामीण अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे है। लोगो की माने तो क्षेत्र में इनदिनों चोरियो की बाढ़ सी आ गई है। आये दिन क्षेत्र में समरसेबुल की चोरी, मोनोब्लाक, स्टाटर एवं बकरे आदि से छोटी चोरियो से लेकर चोर बड़े चोरियो को अंजाम दे रहे है।वही पुलिस द्वारा घटनाओ का पर्दाफाश न होने से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है और पुलिस के कार्यप्रणाली और अपराध नियंत्रण पर भी लोग सवाल खड़ा करने लगे हैं।