0 अक्टूबर तक पूर्ण कराया जायेगा विन्ध्य कॉरिडोर का कार्य
0 जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ किया वार्ता
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता किया। इस पत्रकार वार्ता में जिले को समस्याओं को सुना, वही उनके निस्तारण को लेकर निर्देश भी दिया। सोमवार को नवागत जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता किया, जहां उन्होंने कहा कि जिले में क्रय केंद्रों पर धान की खरीद हो रही है। इस बार धान की खरीद में बिचौलियों के ऊपर रोक लगाया गया है, भले ही पिछले वर्ष ज्यादा धान की खरीद हुई हो लेकिन उस बार किसानों की संख्या कम थी। इस बार किसानों की संख्या बढ़ी हुई है। धान क्रय केंद्र पर खरीद की जो तारीख तय की गई है वह 28 फरवरी है। धान खरीद का बकाया को लेकर हमने शासन को पत्र लिखा है। जहां 10 करोड़ रुपये बकाया है, जल्दी कर भुगतान कराया जाएगा। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने शास्त्री सेतु, शहर में जाम, चुनार के पॉटरी उद्योग सहित पर्यटन के नजरिये से अच्छा बनाने को लेकर काम करने की बात को कहा।
विन्ध्य कारिडोर को लेकर जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने कहा कि कारीडोर को लेकर हम लगे हुए हैं। इधर कुछ दिनों से काम में तेजी आई है। विंध्य कॉरिडोर की जद में आने वाले लोगों के पुनर्वास को लेकर अभी जिला प्रशासन विचार करेगा, जहां अगर ठीक ठाक जमीन मिलेगी तो वहां के लोगों को पुनर्वासित कराया जाएगा। अभी तक ऐसा कोई प्रपोजल नहीं बना है। विन्ध्य कॉरिडोर का काम अक्टूबर तक पूर्ण करा लिया जाएगा, कार्य तेजी के साथ किया जा रहा है।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों के एडमिशन को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि इसको लेकर हम काम करेंगे। पिछले वर्ष क्या हुआ इसकी जानकारी तो नहीं है, लेकिन आगामी वर्ष में सर्व शिक्षा अभियान के तहत बच्चों का एडमिशन कराया जाएगा। वह इस परियोजना से लोगों को लाभान्वित किया जाएगा।
कोरोना को लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में वेक्सीन का ट्रायल रन किया जा रहा है, जहां पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मी, दूसरे चरण में पुलिस व राजस्व से जुड़े कर्मी व तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक उम्र वालों को लगेगा। कोरोना का पहले ट्रायल किया गया है, जहां पर पूरी प्रक्रिया के बाद इसको लगाने का परमिशन मिला है, जहां इससे डरने की जरूरत नही है। जिले में कोरोना की रिकवरी रेट अच्छा है। साढे 95 प्रतिशत तक रिकवरी रेट जिले का है, जिले में एक्टिव मरीज की संख्या 32 है, जहां जिले के अस्पतालों में सिर्फ सात ही लोगों की मौत हुई है। अन्य मौत बाहर के जनपदों में हुआ है, जैसे मिर्जापुर के कई नागरिक बाहर रह रहे हैं और वहां पर अपना इलाज कर रहे हैं। ऐसे में उनका भी आंकड़ा जिले के साथ जोड़ा जाता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यूपी सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहे।