स्वास्थ्य

डीएम एसपी ने महिला जिला चिकित्सालय में कोरोना वैक्सीन के ड्राई रन का किया निरीक्षण

0 वैक्सीनेशन के ड्राई रन को सुव्यस्थित ढंग से संचालित करने का निर्देश
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।‌
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह  ने स्थानीय जिला महिला अस्पताल में भ्रमण कर कोरोना वैक्सीन के सम्बन्ध में संचालितय किये जा रहे ड्राई रन के अन्तर्गत संचालित की जा रही गतिविधियों का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित चिकित्साकों व स्वास्थ्य कर्मियों को ड्राई रन को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिका को यह भी निर्देश दिया कि कोरोना वैक्सीन के नाम के बारे में स्वास्थ्य कर्मियों को जानकारी दें । उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों से वैक्सीन को लागने की विधि व अन्य जानकारी के बारे में भी पूछ-तॉछ की। उन्होंने कहा कि कोरोना वैसीनेशन का कार्य प्रत्येक दशा में भारत सरकार के द्वारा जारी दिशा निर्देशें के अनुरूप संचालित की जाये। निरीणोपरान्त मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया कि जनपद में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये 19 सेन्टरों पर 40 बूथ बनाये गये है। जहां पर जनपद से वैक्सीन को सुरक्षित गाडी में प्रत्येक सेन्टरों पर भेजा जायेगा। उन्होंने बताया कि इसके लिये सभी लगागये स्वास्थ्य कर्मियों, सुपरवाइजरों को प्रशिक्षित भी किया गया है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री अविनाश सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी, सी0एम0एस0 महिला अस्पताल, के अलावा अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!