0 जिलाधिकारी ने की तैयारियों की समीक्षा
0 सभी जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट भ्रमण कर सभी बूथों की तैयारियों का करें निरीक्षण
0 शासन से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही संचालित करें कोविड वैक्सीनेशन का कार्य
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वास्थ विभाग व अन्य विभाग के अधिकारियों की बैठक कर आगामी 16 जनवरी 2021 को कोविड वैक्सीन लगाने की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि अभियान पूरे देश में उपरोक्त् दिनांक को एक साथ प्रारम्भ किया जा रहा है, प्रधानमंत्री व प्रदेश में मुख्यमंत्री जी द्वारा अभ्यिन का शुभारम्भ किया जायेगा। उनहोंने कहा कि 16 जनवरी को होने वाले वैक्सीनेशन कार्य की सभी तैयारियों स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पूर्ण करा ली जाये तथा इस कार्य में लगाये गये सभी जोनल स सेक्टर मजिस्टृ्रेट अपने-अपने क्षेत्रों के शत प्रतिशत बूथा का निरीक्षण दिनांक 16 की साय को अवश्य करलें यदि किसी भी स्तर पर कमियां प्रतिलक्षित हो तो उसे उसी दिन पूर्ण करायें। जिलाधिकारी ने कहा कि कोविड टीकाकरण का कार्य शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुसार ही संचालित किया जाए इसमें किसी प्रकार की लापरवही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जनपद में वैक्सीन लाने व जनपद मुख्यालय से सभी बूथों पर पहुॅचाने के लिये गाडियों की व्यवस्था, बूथों/सेन्टरों पर स्टाफ की व्यवस्था, वैक्सीन लाने व ले जाने तथा सेन्टरों पर सुरक्षा व्यवस्था, प्रथम चरण में टीका लगाये जाने वाले लोगों का रजिस्ट्रेशन आदि के बारे में बिन्दुवार समीक्षा की तथा सभी तैयारियों को एक दिन पूर्ण करने का निर्देश सभी अधिकारियों को दिया। उनहोंने कहा कि सैन्टरों/बूथों पर प्रिशिक्षत स्वास्थ्य कर्मी के द्वारा टीका लगाने का काम किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी पी0डी0गुप्ता ने बताया कि आगामी 16 जनवरी को होने वाले अभ्यिन की सभी तैयारियों पूर्ण करा ली गयी है, मर्मियों को प्रषिक्षण, सुरक्षा व्यवस्था आदि की व्यवस्था की जा चुकी है। उनहोंने बताया कि प्रथम चरण में 10125 स्वस्थ्य कर्मियों का टीका लगाने के लिये रजिस्ट्ेशन कर लिया गया है। बताया कि 16 जनवरी को पूरे देश में 5000 सेन्टरों तथा उत्तपर प्रदेश में 82 सेन्टरों एवं जनपद मीरजापुर में 12 सेन्टरों पर वैक्सीनेशन कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी सेन्टरों से लाइव वेकास्टा कराये जाने की व्यवस्था भी कर ली गयी है।
जिलााकारी ने बैठक में मंकर संक्राति त्योहार के दूष्टिगत नगर पालिका के ई0ओ0 व जिला पंचायत को निर्देशित करते हुये कहा कि विन्ध्याचल व मीरजापुर के सभी घाटों पर स्नान के लिये पर्याप्त व्यवस्था करें, गहरे पानी में बैरीकेटिंग, महिलाओं के वस्त्र बलने वाले स्थान पर साफ-समई आदि सुनिश्चित कराया जाये तथा आने वाले लों का मास्क, सोशल डिस्टेसिंग तथा कोरोंना के गाइडलाइन के पालन के बारे में जानकारी दी जाये। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, मुख्य चिकित्सिधिकारी पी0डी0गुप्ता, सी0आई0एस0 जिला अस्पताल डा0 कमल कुमार के अलावा अन्य सभी सम्ब्ंधित अधिकारी उपस्थित रहे।