डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
जिला अधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के निर्देश एवं खान अधिकारी पीके सिंह के कुशल निर्देशन में प्रवर्तन टीम अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है। इसी क्रम में प्रवर्तन टीम के सदस्यों द्वारा गुरुवार को पड़री थाना क्षेत्र के भोजपुर पहाड़ी गांव में अवैध खनन करके ट्रैक्टर पर लादी गई तीन खंड मीटर पाषाण सामग्री के साथ पकड़ा गया। उक्त ट्रैक्टर को सीज करते हुए टीम के सदस्यों ने पड़री थाने में सुपुर्द कर दिया। जिला खनन अधिकारी पीके सिंह ने बताया कि अवैध खनन व परिवहन के खिलाफ अभियान जारी रहेगा और इस दौरान जो भी अवैध खनन अथवा परिवहन करता पकड़ा जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।