मिर्जापुर

ब्यापारी कल्याण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना का एसडीएम ने किया शुभारंभ

डिजिटल डेस्क, चुनार।
प्रदेश सरकार के चार वर्ष का कार्यकाल पूर्ण होने पर नगरीय क्षेत्र में प्रस्तावित कार्यक्रमों का आयोजन रविवार को नगर पालिका परिषद के नैनागढ़ उत्सव भवन में ब्यापारी कल्याण एवं प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत सम्मान कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र बहादुर सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कोविड 19 के चलते पूर्णरुप से लाकडाउन लगने व लाकडाउन की समाप्ति के बाद पटरी ब्यवसायियो को पुनः अपने ब्यसाय को सुचारू रुप से शुरू करने के लिए चिन्हित कर रेहड़ी, खुमचे, गुमटी आदि  के छोटे-छोटे ब्यवसायियो को पालिका द्वारा शासन की मंशानुरूप उनके बैंक खाते मे दस हजार रुपए दिए गये थे ऐसे सोलह महिला, पुरुष ब्यवसायियो को उपजिलाधिकारी व अधिशासी अधिकारी प्रतिभा सिंह ने माल्यार्पण कर प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।
 कार्यक्रम में दीपप्रज्वलन के दौरान ही चुनार मंडल के भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने उठ कर बाहर चले गये वजह जो भी रहा हो लेकिन अधिशासी अधिकारी के उपर एक सवालिया निशान खड़ा कर गए। इस दौरान सफाई निरीक्षक मिथलेश, लालमणि, कर निरीक्षक अजीत यादव, रानी सेठ, पालिका कर्मी संदीप आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!