घटना दुर्घटना

स्टेरिंग फेल होने के चलते डीबीएल कंपनी का हाइवा रोड पर पलटा, ड्राइवर बाल-बाल बचा

डिजिटल डेस्क, ड्रमंडगंज (मिर्जापुर)।
 ड्रमंडगंज बाजार से सटे हुए सेवटी नदी के पुल पर स्टेरिंग फेल होने के कारण डीबीएल कंपनी का हाइवा ट्रक बीच रोड पर पलट गया। सौभाग्य से ड्राइवर बाल-बाल बच गया।
   जानकारी के अनुसार डीबीएल कंपनी  का हाइबा ट्रक एमपी 39 एच 1926 कंपनी का ड्यूटी करने के लिए कार्यस्थल पर आ रहा था।
ट्रक चालक सुधीर सिंह (37) पुत्र  रघुराज सिंह निवासी नगला थाना राजा का रामपुर जिला एटा का रहने वाला है। सुधीर हाइवा चलाते हुए साइट पर जा रहा था। जैसे ही हाइवा ट्रक सेवटी नदी के पुल पर पहुंचा कि अचानक स्टेरिंग फेल हो गया और बीच रोड पर ही हाइवा पलट गया।
 चालक सुधीर को कोहने और उंगली में चोट आई है। बीच रोड पर हाइवा पलटने के कारण दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस चौकी को दिया। पुलिस मौके पर पहुंची और डीबीएल कंपनी का क्रेन मंगाकर 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह हाइवा को एक किनारे करवाया। आवागमन बहाल करवाने में स्थानीय ग्रामीणों का भी सहयोग रहा।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!