डिजिटल डेस्क, अहरौरा।
मुख्य सचिव उ0प्रoशासन, सूचना अनुभाग-1ने सरकार के चार वर्ष सफलतापूर्वक व्यतीत करने के उपलक्ष्य में अनुपालन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम की कड़ी में नगर पालिका परिषद अहरौरा द्वारा व्यापारी कल्याण एवं प्रधानमंत्री स्व रोजगार के लाभार्थियों को सम्मान दिया गया। नगर पालिका परिषद द्वारा इस कार्यक्रम का मुख्य अतिथि के रूप राज्य मंत्री (ऊर्जा एवं अतिरिक ऊर्जा स्रोत) उप्र को बनाया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एसडीएम चुनार सुरेन्द्र बहादुर सिंह किये।
कार्यक्रम की शुरुआत माल्यार्पण व स्वागत द्वारा किया गया जिसमें राज्य मंत्री का माल्यार्पण कर स्वागत करने वालों में एसडीएम चुनार सुरेन्द्र बहादुर, नगरपालिका अध्यक्ष गुलाब दास मौर्य सहित कृष्णा तिवारी, दिनेश वर्मा, महेन्द्र सिंह अग्रहरि, ओमप्रकाश केशरी, विनोद सिंह, , चेयर गुलाब दास मौर्य, संतोष पटेल, जयकिशन जायसवाल, रमेश सिंह, रमेश जायसवाल, अखिलेश मौर्य, विवेक प्रधान, मनीष केशरी आदि लोग रहे। प्रशासनिक कार्यभार को एस ओ अमित कुमार श्रीवास्तव सदल बल संभाले हुए थे। इस कार्यक्रम का संचालन उमेश केशरी ने किया। इस अवसर पर राज्य मंत्री ने कहा कि अहरौरा से शतेशगढ का रोड़ बनने जा रही है। गंगा एक्सप्रेस का जल्द निर्माण होगा जो उत्तराखंड से वाराणसी तक होगा। पूर्ववर्ती सरकार में 86 विल्डिग की लूट हुई जो बनवाने हेतु स्वीकृत हुई थी जो नहीं बना।अहरौरा की जनता ने बिना पैसे का मुझे विधायक बनाया है, मैं इसके लिए आभार व्यक्त करता हूँ और सदैव आपके बीच आपकी समस्या के लिए मंत्री होते रहते हुए भी हाजिर रहूंगा। भाजपा का चार साल हमारा बेमिसाल रहा है।