घटना दुर्घटना

खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराये बाइक सवार एक की मौके पर मौत, दूसरे की हालत नाज़ुक

0 मंडलीय चिकित्सालय रेफर

0 मृत बाइक सवार युवक मां बाप का था इकलौता बेटा, बुझा चिराग

डिजिटल डेस्क, हलिया।
थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित रतेह गांव में सोमवार को खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराने के बाद गंभीर रूप से घायल बाइक सवार युवक अनिल कुमार 25 निवासी शुकुलपुर ने मौके पर दम तोड़ दिया और पीछे बैठे कमलेश कुमार 22 निवासी शुकुलपुर की हालत गंभीर देखते हुए प्रभारी चिकित्साधिकारी अभिषेक जायसवाल ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। बाइक सवार युवक किसी काम से ड्रमंडगंज जा रहे थे जैसे ही हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित रतेह गांव में पहुंचे तो सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से टकराते हुए सड़क पर गिर पड़े। बाइक चला रहे अनिल कुमार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कुछ ही देर में मृतक के पिता केदारनाथ ड्रमंडगंज से साइकिल से वापस घर आ रहे थे कि रास्ते में भीड़ देखकर मौके पर पहुंचे तो बेटे को मृत इकलौते बेटे को देखकर दहाड़े मारकर रोने लगे।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस से दोनों बाइक सवार को पीएचसी हलिया भिजवाया। जहां गंभीर रूप से घायल कमलेश कुमार 22 पुत्र नन्हे की हालत नाज़ुक देखते हुए चिकित्सकों ने मंडलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया। मृत युवक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। और अविवाहित था। बेटे की मौत की सूचना पाकर मृत युवक की मां मुन्नी देवी रोते बिलखते रतेह चौराहा पहुंची और बेटे का मुंह देखने की जिद करने लगी जिसे परिजन बार बार संभाल रहे थे। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने क्षतिग्रस्त बाइक को खड़े ट्रैक्टर ट्राली पर लदवाकर ड्रमंडगंज पुलिस चौकी पर भिजवाया। युवक की मौत की खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।ग्रामीणों ने बताया कि तेज गति में बाइक होने से ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक्कर होने तथा मृत युवक के हेलमेट भी नही लगाने से गंभीर चोट की वजह से मौके पर ही मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि गंभीर रूप घायल बाइक सवार को मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया गया है तथा मृत बाइक सवार युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई हेतु भेजा जा रहा है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!