डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव, मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित, प्रवक्ता शारीरिक शिक्षा शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा, जिला सदस्य नामामी गंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति, जिला बृक्षारोपण समिति, जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकाश संवर्धन समिति, मड़िहान अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के क्रम में अवलेशपुर में मिलने जाने के दौरान संदीप त्रिपाठी, समाज कल्याण सेवा समिति के आवासीय परिसर में घर आंगन को सुगन्धित व हरा – भरा बनाने के उद्देश्य से सुगन्धित पौध रजनीगंधा का रोपण किया।
पौध रोपण के समय स्तुति पांडेय, डॉ.रंजना सिंह, विनीता सिंह, श्रेया व सृजन साथ मे थे।
इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने डॉ.रंजना सिंह, प्रयागराज को सतावर व कोलेनचो के पौध के साथ अभियान की ओर से मां विंध्यवासनी की प्रतिमा भेट किया। साथ ही स्तुति पांडेय व संदीप त्रिपाठी के आवासीय परिसर में लगाने हेतु लिली, कैलेडियम, यूफोरबिया, डेफेनबेकिया व अन्य पौध के साथ अभियान की ओर से माँ विंध्यवासनी की प्रतिमा व कैप भेट कर संदीप को सम्मानित किया।
एक अन्य शिष्टाचार मिलन के दौरान डॉ. ज्ञानेंद्र सायकोटा, सहायक आचार्य ब्याकरण विभाग संपूर्णानंद संस्कृत विश्व विद्यालय वाराणसी को अभियान का बैग भेट कर अभियान में सम्मिलित होने का आमंत्रण दिया। साथ मे शशिकला व उनका बेटा अन्य लोगो के साथ उपस्थित रही।
इस दौरान ग्रीन गुरु ने बतलाया कि अनवरत प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे।