0 दिव्यांगजन को वितरित किये गये कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
यूपी सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सोमवार को दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, मिर्जापुर द्वारा कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार लक्षकार, जिलाधिकारी एवं विशिष्ट अतिथि अविनाश सिंह मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शिविर में राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु चयनित गोपाल खंडेलवाल, निवासी पत्ती का पुरा ग्राम व विकास खंड मझवा मिर्जापुर को पुरस्कार प्रमाण पत्र एक शाल प्रदान कर सम्मानित किया गया व शिविर में आये दिव्यांगजनों को 23 ट्राई साइकिल, 8 व्हीलचेयर, 16 बैशाखी, 02 कान की मशीन, 07 यूडी0आईडी0 कार्ड एवं 05 दिव्यांग दम्पत्तियो को शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार व 04 दिव्यांगजनों को दुकान निर्माण एवं संचालन योजना का स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।
शिविर में ऋषि मुनि उपाध्याय जिला विकास अधिकारी, कैलाश नाथ, व शशिकांत जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला एवं डॉ वी0के0 मलिक, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व अन्य विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।