धर्म संस्कृति

बांध किनारे स्थित शिव मंदिर जीर्णोद्धार के लिए कमेटी गठित

हरिकिशन अग्रहरि, अहरौरा। 
अहरौरा बांध के किनारे स्थित प्राचीन शिव मंदिर खतरे में है जहाँ शिव भक्त जान को खतरे में डाल कर शिव की आराधना करते हैं। मंदिर के छत का आधा हिस्सा पूरी तरह से ढह चुका है। छत जो बड़े बड़े पत्थरों के पटिया से पाटा गया है, नीचे की ओर झुकता दिखाई दे रहा है। इस शिव मंदिर के किनारे स्थित मैदान में वार्षिक परम्परागत मेला भी लगता है लेकिन आज विरान पड़ा यह मंदिर है।
बताते चलें कि मंदिर के पास में ही पुरातात्विक महत्व का अशोक स्तंभ है जिसको विभाग ने संग्रहित कर रखा है और मंदिर का शिवलिंग अशोक स्तंभ के पास होने के कारण विशेष महत्व रखता है।इस मंदिर के जीर्णोद्धार हेतु नगर के युवाओं ने संरक्षण मण्डल में नगर चेयरमैन गुलाब दास मौर्य, पारस नाथ केशरी, सुरेश जायसवाल, परब्रह्म केशरी को रखा है।
इस कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट सुजीत केशरी और प्रबन्धक विवेक अग्रहरि को सर्वसम्मति से बनाया गया है। कोषाध्यक्ष और महामंत्री क्रमशः महाकाल केशरी और पंकज सोनकर को मनोनीत किया गया है। एडवोकेट सुजीत केशरी ने बताया कि भव्य शिव मंदिर का जीर्णोद्धार जन सहयोग से कराया जायेगा जिसपर होली के त्योहार के बाद कार्य होना सुनिश्चित हुआ है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!