डिजिटल डेस्क, हलिया (मिर्ज़ापुर)।
क्षेत्र के ड्रमंडगंज बाजार से गस्त के दौरान मुखबिर से पुलिस को सूचना मिली की एक कंटेनर पर मध्यप्रदेश की ओर से गोवंश बैल लादकर लाया जा रहा है। एसआई अवध नरेश पांडेय, हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार, संजय कुमार के साथ मुखबिर के द्वारा बताए गए स्थान पर पंहुचकर ट्रक के आने का इंतजार करने लगे। ट्रक आता दिखाई दिया जिस पर पुलिसकर्मियों ने ट्रक को रोकने का प्रयास किया किन्तु चालक ट्रक लेकर भागने लगा। ट्रक का पीछा कर पुलिस ने ट्रक को दुर्जनीपुर के पास रोक लिया।
पुलिस को देखकर चालक मौके का फायदा उठाकर मौके से भाग निकला।पुलिस ने ट्रक को पुलिस चौकी परिसर में खड़ा कराकर ट्रक में मौजूद बैल की गिनती कराई तो कंटेनर में कुल 33 बैल मिले।इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ट्रक से बरामद 33 बैल को पशु आश्रय स्थल पर सुपुर्द कर दिया जाएगा तथा गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।