0 लोगों ने मिक्सिंग प्लांट को तत्काल बंद करवाने का किया मांग
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
अहरौरा नगर पालिका क्षेत्र के दक्षिणी छोर पर स्थित एक मिक्सिंग प्लांट से खुलेआम काला धुआ निकलने से आसपास के लोग परेशान है। लोगों के सेहत पर जहां बुरा असर पड़ रहा है, तो वही प्रकृति को भी इस धुए से भारी नुकसान पहुंच रहा है। स्थानीय लोगों ने मिक्सिंग प्लांट को तत्काल बंद करवाने की मांग किया है। मिक्सिंग प्लांट के संचालन से क्षेत्र में प्रदूषण फैलने से सुबह मॉर्निंग वॉक पर आने जाने वाले नगर के नागरिकों को भी भारी परेशानी हो रही है।
नगर के दक्षिण छोर पर अहरौरा थाने के ठीक पीछे स्थित एक हॉट मिक्सिंग कंपनी के द्वारा छोटी चिमनी लगाकर गिट्टी में अलकतरा का मिक्सिंग कार्य किया जाता है। जिसके कारण इस मिक्सिंग प्लांट से काफी अधिक मात्रा में काला एवं जहरीला धूआ उड़ने से स्थानीय बाशिंदों सहित सुबह और शाम मॉर्निंग वॉक एवं टहलने वाले लोगों को भारी परेशानी हो रही है।
नागरिकों का कहना है कि हम लोग सुबह-सुबह स्वच्छ वातावरण में स्वच्छ हवा लेने के लिए निकलते हैं लेकिन इस मिक्सिंग प्लांट ने सारे वातावरण में जहर घोल दिया है। जिसके कारण और अहरौरा बांध सहित वनस्थली महाविद्यालय एवं आसपास के क्षेत्रों में टहलना मुश्किल हो गया है। प्लांट की चिमनी से निकलने वाले जहरीले धूए से आसपास स्थित पेड़ों एवं फसलों पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है।
लोगों का कहना है कि प्रदूषण विभाग मानकों को अनदेखी कर इस मिक्सिंग प्लांट को चलवा रहा है। लोगों ने तत्काल इस मिक्सिंग प्लांट को बंद किए जाने की मांग जिलाधिकारी से की है। उप जिलाधिकारी चुनार सुरेंद्र सिंह बताया कि उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि लाइसेंस है कि नहीं प्रदूषण है कि नहीं उस जगह काला धुआं उगल रहा है मिक्सिंग प्लांट पर जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।