जन सरोकार

नगर की समस्याओं को लेकर नपाध्यक्ष ने मंडलायुक्त से की मुलाकात, सौपा पत्रक

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने सोमवार की सुबह नगर से जुड़ी समस्याओं को लेकर मंडलायुक्त से मुलाकात की। बता दे विन्ध्य विकास प्राधिकरण के नामित सदस्यों ने पालिकाध्यक्ष की अध्यक्षता में मंडलायुक्त से मुलाकात कर नगर के आठ चौराहो के सौंदर्यीकरण के लिये पत्रक सौपा। जिसमे नगर के दूधनाथ तिराहा, त्रिमोहानी चौराहा, रमईपट्टी चौराहा, बरौंधा कचार चौराहा, गिरधर का चौराहा, संकटमोचन तिराहा, गुडहट्टी चौराहा, नारघाट चौराहा शामिल है।
सदस्यों का कहना है कि विन्ध्य विकास प्राधिकरण के पास एक बड़ी धनराशि एकत्र हो गयी है, जिसका उपयोग नगर के सौंदर्यीकरण हेतु करना चाहिए। पालिकाध्यक्ष ने इसके साथ ही मंडलायुक्त से सबरी चौराहे से पुतली घर तक क्षतिग्रस्त मार्ग को बनवाने के साथ ही जंगी रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग द्वारा बनाये गए हाईवे के कारण वहां हो रहे पानी की किल्लत के बारे में भी मंडलायुक्त को पत्रक के माध्यम से अवगत कराया।
नपाध्यक्ष ने रतनगंज स्थित खाली पड़ी भूमि पर एक बड़ा सामुदायिक भवन/मैरिज हाल बनवाने के लिये पत्रक सौपा।पालिकाध्यक्ष की मांग पर मंडलायुक्त ने तत्काल सदर मजिस्ट्रेट से फ़ोन पे वार्ता कर हुये जल्द से जल्द इन मांगों को पूरा करने के लिए निर्देशित किया। जंगी रोड पानी की समस्या को देखते हुये मंडलायुक्त ने राष्ट्रीय राजमार्ग के अधीक्षण अभियंता से बात कर पानी की पाइप लाइन डालने के लिये भी आदेशित किया। इस मौके पर वीरेंद्र तिवारी, ताबीर शौकत, राजेश सोनकर, मोहम्मद जावेद आदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!