पडताल

मण्डलायुक्त ने किया बेसिक शिक्षा कार्यालय का निरीक्षण

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने बुधवार को पूर्वाहन 10ः30 बजे बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुपस्थित पाए गए शासन एवं परिषद द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि फील्ड स्तर से सभी अधिकारी पूर्वान्ह 11ः00 बजे तक अपने कार्यालय पर रहकर जन सामान्य की समस्याओं का निराकरण करायेंगे, ऐसी स्थिति में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी का कार्यालय उपस्थित न रहना आपत्तिजनक है।
इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करें। उपस्थित पंजिका का अवलोकन किया गया सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत अजय श्रीवास्तव जि0स0 निर्माण, अमित कुमार मौर्या  जि0स0  प्रशिक्षण, नीरज सिंह जि0स0 एम0आई0एस0 अरशद अली, एम0आई0एस0 रविंद्र पाल पांड,े सहायक लेखाकार मु0 तारीक, रविंद्र पाल पांडे, मु0 तारीख, अनीश एवं संतोष कुमार तिवारी ने दिनांक 23.03.2021 को उपस्थित पंजिका में हस्ताक्षर नहीं बनाया गया जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि उक्त कर्मचारी गण दिनांक 23.03.2021 को भी अनुपस्थित रहे हैं।
परिषदीय कर्मचारी के अंतर्गत श्रीमती कीर्ति पटेल का आकस्मिक प्रार्थना पत्र दिनांक 22.03.2021 को रखा हुआ पाया गया जिससे दिनांक 24 एवं 25 मार्च 2021 को अवकाश प्रदान करने का उल्लेख किया गया है उक्त अवकाश को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा दिनांक 23.03.2021 को ही स्वीकृत कर दिया गया है किंतु उसका अंकन उपस्थिति पंजिका में नहीं किया गया है जो आपत्तिजनक है विजय बहादुर सिंह एवं बलदेव सिंह परिचारक अनुपस्थित पाए गए।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!