स्वास्थ्य

एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट में छात्रों हेतु टीबी पर जागरूकता सत्र

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर। 
विश्व ट्यूबरक्यूलोसिस दिवस पर एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट एवं हॉस्पिटल में चेयरमैन डॉ एसके सिंह की अध्यक्षता में एपेक्स ट्रस्ट नर्सिंग कॉलेज द्वारा प्रधानाचार्य एसएस गोपी के निर्देशन में एपेक्स के नर्सिंग, फार्मेसी एवं बीएएमएस के छात्रों हेतु एक जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया।
नर्सिंग कॉलेज के प्रधानाचार्य द्वारा ट्यूबरक्यूलोसिस दिवस की थीम द क्लॉक इस टिकिंग को स्पस्ष्ट करते हुए बताया कि हमारा उद्देश्य है कि वर्ष 2025 तक टीबी को भारतवर्ष में जड़ से समाप्त कर दें। फैकल्टी पियाली सहा द्वारा टीबी रोग के विषय में बताते हुए इसके विभिन्न प्रकारों, डायग्नोसिस एवं पूर्व एवं वर्तमान किये जाने वाले ट्रीटमेंट, साहिल जॉर्ज ने टीबी के प्रबन्धन, अमित दस ने टीबी के नर्सिंग प्रबन्धन की जानकारी दी।
आयुर्वेद कॉलेज के प्रधानाचार्य प्रो यशवंत चौहान ने जागरूकता सत्र में उपस्थित समस्त छात्रों एवं फैकल्टी को सम्बोधित करते हुए अपील की कि फेफड़े शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग होते हैं। हमे इन्हें स्वस्थ्य रखने हेतु प्रतिदिन व्यायाम और पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए और टौक्सिक पदार्थों धूम्रपान, तम्बाकू एवं शराब आदि के सेवन से बचना चाहिए। इस अवसर पर नर्सिंग छात्रों द्वारा टीबी जागरूकता पर स्किट प्रस्तुत की गई। सत्र का संयोजन डीन प्रो सुनील मिस्त्री के निर्देशानुसार संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन फैकल्टी लाली सिंह द्वारा किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!