० शिविरों के माध्यम से पिछले चार माहों 621 मरीज और आयुष्मान योजना के अंतर्गत 200 मरीज मोतियाबिन्द की निःशुल्क सर्जरी से हुए लाभान्वित
डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
एपेक्स ट्रस्ट इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल द्वारा ग्राम सभा सिकरी के मिसिरपुर में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया। एपेक्स हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉ राजेन्द्र, ऑप्टोमेट्रिस्ट डॉ अखिलेश कुमार, फ़िज़ियोथेरेपिस्ट भानू के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ ओमप्रिया, नीतू, वार्ड बॉय मनोज एवं ब्रिजेश की टीम द्वारा आयोजित शिविर में आज 94 ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें निःशुल्क परामर्श एवं मेडिसिन वितरित की गई। शिविर का संयोजन एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल के प्रबन्धक हिमांशु त्रिपाठी, नवीन एवं जीएमआर के वीरेंद्र शुक्ला तथा संचालन देवेन्द्र सिंह द्वारा किया गया।
एपेक्स के चेयरमैन डॉ एसके सिंह द्वारा शिविर के सफल संचालन पर हॉस्पिटल प्रशासन की सराहना करते हुए स्पष्ट किया कि एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल निरंतर इस प्रकार के शिविरों का आयोजन करता रहा है और इन्हीं शिविरों के माध्यम से पिछले चार माहों 621 मरीज और आयुष्मान योजना के अंतर्गत 200 मरीज मोतियाबिन्द की निःशुल्क सर्जरी से लाभान्वित हो चुके हैं और एपेक्स ट्रस्ट हॉस्पिटल का एकमात्र उद्देश्य गरीब वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करना है।