डिजिटल डेस्क, जमुई।
चुनार थाना क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय तम्मनपट्टी में भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आशा कर्मचारी संगठन ब्लॉक सीखड़ का वार्षिक सम्मेलन समीक्षा किया गया, सम्मेलन का शुभारंभ सीखड़ ब्लाक के जिला पंचायत सदस्य तपेश यादव ने किया।सम्मेलन समीक्षा का अध्यक्षता भारतीय मजदूर संघ विभाग प्रमुख मिर्जापुर के अशोक मिश्रा ने कहा कि यह संगठन राष्ट्रीय संगठन है जो पूरे देश में विभिन्न विभागीय संगठनों के कर्मचारियों के जायज मांग को प्रदेश व केंद्र सरकार तक पहुंचा कर उनकी मान सम्मान और मांग को पूरा कराने का कार्य करती है, राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमती हेमलता ने कहा कि संगठन को मजबूत व सशक्त बनाने तथा साथ-साथ सदस्यता पर भी प्रकाश डाला।
प्रदेश संयुक्त मंत्री शांति विश्वकर्मा ने कहा कि आशा व आशा संगिनी की मान सम्मान व विभिन्न मांगों हेतु हम सतत प्रयास करते रहेंगे की आशाओं को भारतीय मजदूर संघ के माध्यम से सरकार द्वारा मिलने वाला हर सुविधा मिलता रहे तथा उन्होंने यह भी आशा बहुओं को कहा कि आप लोग एक आवाज में एकत्रित होकर संगठन को मजबूत करें ताकि अपनी समस्या का निराकरण सरकार से करा सकें ,यही हमारी त्याग तपस्या और बलिदान है। सम्मेलन समीक्षा में भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हसन खान, ब्लॉक अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, सीमा सिंह, गीता सिंह, पूर्णिमा मिश्रा, लालबर्ती, सरिता, संगीता, निर्मला, चंद्रावती अरुणा, मीरा इत्यादि के साथ ब्लॉक के सभी आशाओं ने भाग लिया व संचालन जिला संगठन मंत्री धीरेंद्र सिंह ने किया।