डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
होलिका वाली रात्रि में थाना चील्ह क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मझिगवा निवासी रविन्द्र चौधरी पुत्र दूधनाथ उम्र 35 वर्ष की अपने घर के कमरे में सोते समय धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दिया गया। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी चील्ह पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद है। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है, प्रथम दृष्टया मृतक की चाकू से वार कर हत्या की गयी प्रतीत हो रहा है। फिल्ड यूनिट, डाग स्क्वाड द्वारा गहन चाॅज कर साक्ष्य इकठ्ठा किया जा रहा है। शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।
पिकअप के धक्के से बाइक सवार दो घायल
मिर्जापुर।
होली के दिन सोमवार को समय करीब 08.45 बजे थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ड्रमण्डगंज से गड़बड़ा धाम जाने वाले मार्ग पर ग्राम महुगढ़ी के पास पिक अप के धक्के से मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्तियों का एक्सीडेंट हो गया। सूचना पर चौकी प्रभारी ड्रमण्डगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायल मोटरसाइकिल सवार महेंद्र कुमार चौरसिया पुत्र शंभू चौरसिया उम्र करीब-26 वर्ष व ओंकारनाथ चौरसिया पुत्र लालमन चौरसिया उम्र करीब-48 वर्ष निवासीगण संसारपुर थाना कोरांव प्रयागराज को इलाज हेतु पीएचसी ड्रमण्डगंज भेजवाया गया । जहां से चिकित्सको द्वारा मण्डलीय चिकित्सालय सदर हेतु रेफर कर दिया गया । थाना हलिया पुलिस द्वारा पिकअप यूपी 70 एफती 7312 को कब्जे में लेकर अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या
मिर्जापुर।
होली वाले दिन सोमवार को थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरबसा गहरवार निवासी रविशंकर मिश्र पुत्र मुरलीश्याम मिश्र द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीर दिया गया कि उनका भतीजा मुनिष कुमार मिश्र पुत्र शिवनारायण मिश्र उम्र लगभग 27 वर्ष जो मानसिक रूप से स्वस्थ नही थे अपने घर के अंदर फांसी लगाकर लटक गए जानकारी होने पर रस्सी को काटकर तत्काल उपचार हेतु जिला अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी हलिया, चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया, आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।
अनियंत्रित कार पलटी, सवार की मौत
मिर्जापुर।
सोमवार की रात्रि करीब 11:00 बजे के करीब थाना मड़िहान क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवरी कला के पास एक कार यूपी 65 बीएल 7644 अनियंत्रित होकर पलट गई, जिससे कार सवार राम बाबू निवासी ग्राम गांधी घाट नई बस्ती नकहारा रोड मीरजापुर को गंभीर चोट आने के कारण मृत्यु हो गई। सूचना पर थाना प्रभारी मड़िहान पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।