डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
चुनार तहसील में ब्याप्त भ्रष्टाचार व तमाम अनियमितताओं के विरुद्ध सशख्त ढंग से विरोध कर रहे नवयुवक अधिवक्ता समिति के अध्यक्ष मुन्नू गुप्ता के नेतृत्व में अधिवक्ताओ ने तहसील परिसर मे चक्रमण करतें हुए जमकर नारेबाजी किया। बता दें कि दिनों तहसील में ब्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ तहसीलदार कार्यालय में ताला जड़ कर धरना पर बैठे थे सूचना पर तहसीलदार अरुण कुमार गिरि अधिवक्ताओं के बिच आए और आरोपों को स्वीकारते हुए जल्द सुधार व समाधान की बात कही थी।
बताया जाता है कि सप्ताहभर बिताने के बाद भी कोई भी सुधार नजर नहीं आने पर वुद्धवार को बार के अध्यक्ष की अध्यक्षता में अधिवक्ताओं की आम बैठक बुलाकर भ्रष्टाचार के विरुद्ध रणनीति के तहत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 1 अप्रेल 2021 से 5 अप्रैल 2021 तक अधिवक्ता तहसील परिसर में नारेबाजी करते हुए चक्रमणकर करते हुए तहसीलदार व उपजिलाधिकारी कार्यालय के कार्य से विरत रहेंगे। परिणामस्वरूप वृहस्पतिवार को अधिवक्ताओं का एक सशक्त स्वरुप नजर आया।
महामंत्री अभय सिंह ने बताया कि तहसील में ब्याप्त भ्रष्टाचार व तमाम अनियमितताओं के विरुद्ध चौदह सूत्रीय मांगों को लेकर अनवरत तीन माह से हड़ताल जारी है किंतु कोई भी सुधार नजर नहीं आ रहा है। उन्होंने बताया कि चंद रुपयों के लिए कार्यालय से फाइल गायब हो जाना, वकालतनामा को निकाल लेना, प्रस्ताव के वावजूद फाइलों में आदेश कर दिया जाना तहसीलदार के भ्रष्टतम रवैए को परिलक्षित करती है। इस दौरान एस ०पी०सिंह, सिद्धनाथ पाण्डेय ए०, शशिकांत मिश्रा ए०, मनोज यादव ए०, जय जायसवाल ए० आदि सहित भारी संख्या में अधिवक्ता मौजूद रहे।