खास खबर

नगर पालिका परिसर में ईओ को दी गई भावभीनी विदाई 

० ईओ विनय तिवारी बहुत ही ईमानदार व सुलझे हुए थे: चेयरमैन 
डिजिटल डेस्क, अहरौरा। 
सेवानिवृत्त हुए नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी व नगर पालिका इंटर कालेज अहरौरा मीरजापुर के प्रधानाचार्य अध्यापक के विदाई समारोह में नपाप अध्यक्ष ने उन्हें पुष्प की माला पहनाकर व उपहार देकर भावभीनी विदाई दिए। इस मौके पर समस्त कर्मचारियों व सदस्यों ने उन्हें फूल मालाओं से सम्मानित किया। नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी विनय तिवारी के नगर का चार्ज भी रहा है।
वह 31 मार्च को कार्यकाल समाप्त होने पर रिटायर हो गए और नगर पालिका इंटर कालेज के प्रधानाचार्य जयप्रकाश पाण्डेय व अध्यापक फूलचन्द्र राम, बुधवार की शाम को नगर पालिका परिसर में धूमधाम से भावभीनी विदाई दी गई। वही नगर पालिका कार्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में अध्यक्ष गुलाब मौर्य ने कहा कि मैं चार साल से साथ में काम कर रहा हूं, लेकिन वह हमेशा कस्बे के विकास के बारे में ही सोचते थे। समय-समय पर उनका मार्ग दर्शन मुझे मिलता रहता था। उनके सेवानिवृत्त होने पर अपने आपको अकेला महसूस कर रहा हूं और उन्होंने कहा कि ऐसा ईओ ईमानदार नही मिलेंगे।
इस मौके पर सेवानिवृत्त अधिशासी अधिकारी विनय तिवारी ने कहाकि मैं हर जगह नौकरी किया परंतु अहरौरा में मुझे जो प्यार व सहयोग, अहरौरा नगर पालिका में मिला है और कहीं नहीं मिला। वही चेयरमैन गुलाब मौर्य के साथ हमको बहुत सारा प्यार मिलता था। विदाई समारोह में उपस्थित नगर पालिका परिषद के चेयरमैन गुलाब मौर्य, ईओ प्रतिभा सिंह, कंछवा ईओ नवनीत सिंह, स्वच्छ भारत मिशन के डीपीएम मीरजापुर  संजय सिंह, पूर्व चेयरमैन दिलदार सोनकर, सभासद कुमार आनंद, कृष्णा तिवारी, इरसाद आलम, रामचन्द्र भारती, रामजियावन, नपाप कर्मचारी लिपिक संजय कुशवाहा, रविकांत सोनकर उर्फ बबलू, सफाई प्रभारी नीतीश केशरी, माता सिंह, चंदन प्रजापति, चंदन कुमार, राजकुमार, गणमान्य लोग मंडल अध्यक्ष भाजपा महेंद्र सिंह, ठीकेदार मनीष केशरी उर्फ कल्लू बाबा, बिहारी यादव,प्रदीप विश्वकर्मा, हिमांशु सैनी के साथ दीपक मौर्य, हिमांशु केशरी, संजू जायसवाल, सुनील जायसवाल के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित रहे l विदाई समारोह का संचालन प्रमोद केशरी ने किया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!