डिजिटल डेस्क,ड्रमंडगंज/हलिया(मीरजापुर)।
बंजारी जंगल में गुरुवार रात को फिर आग लग गई जिसका दायरा लगातार बढ़ता जा रहा है ।स्थानीय नागरिकों के अनुसार ड्रमंड गंज रेंज में लगभग 4 दिनों से आग लगी हुई है। गुरुवार की रात तक अभी तक उस आग को बुझाया नहीं जा सका है अनगिनत बेशकीमती पेड़, औषधीय पेड़ और जंगली जानवर अब तक जल मरे हैं। लेकिन सरकारी तंत्र अभी तक कान में तेल डालकर पड़ा हुआ है उस आग को बुझाया नहीं जा सका है।
जंगली जानवर जान बचाने के लिए बस्तियों की ओर आ रहे हैं जिससे आम जनता को जान माल का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है ।यह आग निरंतर बढ़ता जा रहा है इसका दायरा मध्य प्रदेश की सीमाओं तक पहुंच गया है ।
अगर जल्द ही आग बुझाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई तो आम जनता भी खतरे में आ सकती है। अब तक आग से बहुत ही पर्यावरण की क्षति हुई है। दृष्टि से नुकसान पहुंचाया है। अनगिनत पेड़ जलकर राख हो चुके हैं ।अब जरूरत है नींद में सोई हुई शासन व प्रशासन तंत्र को जागने की जिसका इंतजार आम जनता कर रही है।