डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
रविवार को नगर के अनगढ़ रोड स्थित सुरेश उत्सव लॉन में अग्रहरी समाज द्वारा आयोजित होली मिलन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र सम्मिलित हुए। इस दौरान समाज के लोगों ने एक दूसरे को अबीर लगाकर होली की हार्दिक बधाई व्यक्त की और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच होली मिलन कार्यक्रम हुआ।
इस अवसर पर अग्रहरी समाज के अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रहरी, महामंत्री अनिल कुमार अग्रहरी, शिवनारायण तिवारी, पप्पू अग्रहरि, रवि अग्रहरि, चंद्रांशु गोयल, विरेंद्र मौर्या, गोबर्धन यादव, हिमांशु अग्रहरी, शिवम अग्रहरी एवं अन्य शामिल हुए।