धर्म संस्कृति

आरटीआई कार्यकर्ताओं ने मनाया होली मिलन समारोह

डिजिटल डेस्क, अहरौरा (मिर्जापुर)।
बड़की पट्टी मुहल्ले में स्थित प्रदीप सोनकर के आवास पर सायं छ बजे सूचना का अधिकार कार्यकर्ता एसोसिएशन के पदाधिकारी व सदस्य गण उपस्थित हुए फिर एसोसिएशन के तहसील ईकाई द्वारा होली मिलन समारोह का पूर्वनियोजित कार्यक्रम को सम्पन्न कराया गया।
होली मिलन समारोह में अबीर गुलाल के द्वारा एक दूसरे को टीका लगाया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विन्ध्याचल मंडल के अध्यक्ष आशीष केशरी थे जिन्होंने कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण अभियान के साथ ही आर टी आई कानून का उपयोग के तरीके की जानकारी दी और इसका इस्तेमाल लोकहित में, भ्रष्टाचार के विरुद्ध व शोषण के खिलाफ किया जाना चाहिए।
व्यक्ति को बचपन से ही कानूनी शिक्षा की जानकारी, अधिकार व कर्तव्य का कानून बोध होना चाहिए, इसके लिए आर टी आई कार्यकर्ताओं को सामाजिक स्तर पर भी काम करने की जरूरत है। इस होली मिलन समारोह में उपस्थित प्रमुख लोगों में मंडल उपाध्यक्ष अमित शाह, मंडल संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार तिवारी, तहसील अध्यक्ष कृष्णदीप, शैलेंद्र श्रीवास्तव, मनोज मोदनवाल, विकास , प्रदीप कसेरा, राजू जायसवाल ,संजय सिंह सूर्यमणि मिश्रा ,दिलीप राजेंद्र सोनकर,पत्रकार उमेश केशरी, हरिकिशन अग्रहरि व एडवोकेट सुजीत केशरी सहित काफी संख्या में एसोसिएशन के कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम का संचालन योगेश सिंह जमालपुर ब्लॉक अध्यक्ष ने की।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!