खास खबर

रिटायर्ड एसआई का बेटा केंद्रीय इक्साइज इन्स्पेक्टर बना

डिजिटल डेस्क, मिर्जापुर।
 नगर के पक्का पोखरा निवासी विपिन कुमार दुबे पुत्र राजेंद्र प्रसाद दुबे का चयन कम्बाइंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2018 के घोषित परिणाम में केंद्रीय स्तर पर इक्साइज इन्स्पेक्टर के पद पर हुआ है। विपिन कुमार दुबे का एक्साइज इंस्पेक्टर पद पर चयन होने पर इनके घर एवं बरौंधा स्थित ससुराल में खुशी का माहौल बना है तथा बधाई देने वालो का तांता लगा है।
विपिन कुमार दुबे ने बताया कि उनकी स्कूली शिक्षा के उपरांत हाईस्कूल राजकीय इण्टर कालेज मिर्जापुर, इण्टरमीडिएट गुरुनानक इण्टर कालेज आवास विकास कालोनी मिर्ज़ापुर, स्नातक आर०के०जी०आई०टी० गाज़ियाबाद, बी०टेक० कम्प्यूटर साइंस , एम० टेक० आई०आई०आई० टी० ग्वालियर से हुआ है।
इनके पिता राजेन्द्र प्रसाद दुबे पुलिस विभाग में सब इंस्पेक्टर के पद से सेवानिवृत्त हुए है तथा बड़े भाई संदीप कुमार दुबे केन्द्रीय पुलिस बल में इंस्पेक्टर पद पर तैनात है। विपिन कुमार दुबे ने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व बड़े भाई सहित गुरुजनो को दिया है। बधाई देने वाले में प्रमुख रूप से माता प्रसाद मिश्र , शिवप्रसाद मिश्रा, विनोद शंकर पाण्डेय, अंकज मिश्रा, सूरज, अमरेश, आनन्द, अभय आदि लोग शामिल है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!