मिर्जापुर

आखिर क्यों कमजोर हो गया मगरमच्छ? देखकर ग्रामीणों में दहशत

मड़िहान (मिर्जापुर)।
थाना क्षेत्र स्थित जुड़िया गांव में बकहर नदी का पानी सूखने से मुन्नालाल के गेंहू के खेत में मगरमच्छ घुस गया जिसको देख ग्रामीणों में दहशत बन गया सूचना के दूसरे दिन बाद पहुँची वन विभाग की टीम पकड़ने के बाद जांच पड़ताल कर पानी मे छोड़ा।

जुड़िया गांव निवासी मुन्ना लाल का बकहर नदी के किनारे खेत है नदी का पानी सूखने के कारण मगरमच्छ पास स्थित गेंहू के खेत मे घुस गया रविवार को फसल काटने गए किसान के परिवार परिवार वाले खेत मे मगरमच्छ देख भाग खड़े हुए जानकारी होते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गए डायल 112 को सूचना दिया गया वन विभाग की टीम को भी अवगत कराया गया लेकिन कोई नही पहुचा।

सोमवार की सुबह पटेहरा रेंज वन विभाग की टीम पहुँच कर पकड़ने के बाद सिरसी जलाशय में छोड़ दिया लगता था कि कई दिनों से पानी से बाहर रहने के कारण मगरमच्छ की सेहत खराब हो गया था वह चल नही पा रहा था इस बाबत रेंजर पप्पूराम ने बताया कि जलाशय में छोड़ दिया गया है।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!