Uncategorized

39वीं वाहिनी पीएसी जवानों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

मिर्जापुर।
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक द्वारा जारी पत्र के माध्यम से प्रदेश के समस्त पुलिस लाइन्स एवं पीएसी के पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों को कार्यशाला के माध्यम से टीबी रोग के प्रति जागरूक करने हेतु जारी आदेश क्रम में सोमवार 5 अप्रैल 2021 को जनपद के 39 वीं वाहिनी पीएसी सेंटर पर जवानों के बीच जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

आयोजित कार्यक्रम में जिला क्षय रोग अधिकारी डॉक्टर एल एस मिश्रा द्वारा टीबी रोग संबंधी सरकारी अस्पताल पर उपलब्ध समस्त सुविधाओं से जवानों को विस्तार से अवगत कराने का कार्य किया, वहीं क्षय विभाग के डिस्ट्रिक्ट कॉर्डिनेटर सतीश शंकर यादव द्वारा उपस्थित जनों के बीच टीबी के समस्त लक्षणों जैसे- दो सप्ताह से अधिक समय से खाँसी आना व खाँसी के साथ खून या बलगम का आना, सीने में दर्द बने रहना, वजन का घटना, रात को अक्सर बुखार आना, भूख न लगना, आदि लक्षणों से अवगत कराते हुए कहा कि आप सभी अपने घर परिवार या परिचित /अपरिचित के बीच यदि उपरोक्त लक्षणों को पाते हैं तो तत्काल सरकारी स्वास्थ्य केंद्र पर दिए जा रहे निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा का लाभ उठाते हुए स्वयं स्वस्थ हों तथा दूसरों को भी स्वस्थ बनाए रखने में मददगार बनें।

सतीश यादव द्वारा कहा गया कि यह रोग थोड़ी सी भी असावधानी होने पर किसी को भी हो सकता है इसलिए रोग के प्रति सजग रहे, रोगी होने पर दवा नियमित रूप से सेवन करें तथा मांस्क या गमछा या रुमाल का प्रयोग करना न भूलें,
अंत में यादव द्वारा समस्त जवानों से अपील की गयी कि आप सभी टीबी से ग्रसित रोगी के प्रति सहानुभूति का भाव रखते हुए अभाव ग्रस्त रोगियों की यथा संभव मदद करते हुए रोगी को शीघ्र स्वस्थ्य जीवन से जोड़ने में मददगार साबित हों।
कार्यक्रम की समाप्ति में पीएमडीटी कॉर्डिनेटर दुर्गेश कुमार रावत द्वारा टीबी रोग पर आधारित गीत प्रस्तुत करते हुए जवानों को टीबी रोग के प्रति जागरूक करने का कार्य किया गया।

 

उक्त आयोजित कार्यक्रम में टीबी विभाग के रितेश कुमार रावत, अवध बिहारी कुशवाहा तथा विनोद सोनकर एवं अश्विनी द्विवेदी के साथ साथ पीएसी वाहिनी के सहायक सेना नायक श्री उम्रदराज खान, दिनेश सिंह यादव, वरिष्ठ परामर्श दाता डॉक्टर राजीव कुमार, सूबेदार मेजर कांता प्रसाद, डॉक्टर कुमार राज डिप्टी डीटीओ आदि रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!