मीरजापुर।
नगर के अनगढ़ मोहल्ला स्थित भोला गार्डेन में साहू फैमिली क्लब का यादगार होली मिलन समारोह मनाया गया। पहली बार सपरिवार जुटे समाज के लोगों ने फूलों की होली खेली तो बच्चों ने गेम खेलते हुए सेल्फी प्वाइंट पर अपनी भाव भंगिमा के सुनहरे पल को कैद किया।
इस मौके पर क्लब के संस्थापक अध्यक्ष रवि शंकर साहू ने कहा कि प्रेम और सदभाव का संदेश देने वाले पर्व की सार्थकता तभी सिद्ध होती है जब पूरा परिवार एक दूसरे से परिचित हो। परिवार की खुशहाली ही समाज और देश की खुशहाली का एक बिंदु है। कार्यक्रम में समाज की भक्त शिरोमणि माता कर्मा बाई को नमन कर याद किया गया।
क्लब के अध्यक्ष श्री साहू ने कहा कि पर्व हमें समाज में रच बसकर एकता का संदेश देते हैं। हम जब एक दूसरे से परिचित होंगे तभी अपनत्व की भावना के साथ विकास के पथ पर अग्रसर होंगे। हम सब कहीं न कहीं से एक दूसरे से जुड़े हैं पर मुलाकाते न होने से वह एक लम्बी दूरी अनजान बना दिया है। उस दूरी को मिटाने का काम हम सबको मिलकर करना हैं।
कार्यक्रम में श्रीविका साहू वतनिसि साहू ने समाज की भक्त शिरोमणि कर्मा बाई के श्रीकृष्ण भक्ति की चर्चा करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया। रंगारंग कार्यक्रम के बीच अंताक्षरी, गेम, सेल्फी प्वाइंट और फूलों की होली खेल कर लोगों ने एक दूसरे को शुभकामना व्यक्त किया।
कार्यक्रम में क्लब के संरक्षक लक्ष्मण गुप्ता अनीता, कृष्णा गुप्ता अंजू साहू, श्रीराम साहू (पांचू) चारुल साहू, उदय चन्द गुप्ता सुनीता गुप्ता, चन्दन साहू विजय लक्ष्मी साहू, कन्हैया साहू अनीता, शंभूनाथ गुप्ता सोनी गुप्ता,दीनानाथ साहू शान्ति गुप्ता, विजय साहू पिंकी, अभिषेकगुप्ता प्रिया एवं राहुलसाहू श्रीमती शिखा नरेंद्र साहू सुषमा, अर्जुन साहू उमा, मुकेश गुप्ता प्रिया, मनोज साहू सपना, अरविंद कुमार गुप्ता सीमा गुप्ता, राम नारायण साहू गायत्री देवी व 120 परिवार प्रमुख रूप से उपस्थित थे।