धर्म संस्कृति

चैत्र नवरात्रि की तैयारियों का जायजा लेने विन्ध्याधाम पहुँचे पालिकाध्यक्ष

0 मेले से पहले सभी व्यस्थाओं को चाक-चौबंद करने के लिये अधिकारियों को निर्देश
मिर्जापुर।
पालिकाध्यक्ष मनोज जायसवाल गुरुवार की शाम चैत्र नवरात्रि की तैयारियों का जायजा लेने विन्ध्याचल पहुँचे।बता दे 13 अप्रैल से चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ होने जा रहा है।पालिकाध्यक्ष नगर पालिका के समस्त विभागो के अधिकारियों के साथ विन्ध्याचल का निरीक्षण किया।इस दौरान नपाध्यक्ष ने घाटो पर बन रहे अस्थायी शौचालय का निरीक्षण किया और समय से पहले सभी शौचालयों के निर्माण का आदेश दिया।
निरीक्षण के दौरान कई जगह गंदगी मिलने पर नपाध्यक्ष ने मुख्य सफाई निरीक्षक को दिन में दो बार झाडू लगाने एवं मेले में साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने का आदेश दिया।विन्ध्य कॉरिडोर के निर्माण के कारण कई जगहों पर धूल उड़ रही थी।पालिकाध्यक्ष ने जलकल अभियंता को टैंकर द्वारा पानी के छिड़काव का आदेश दिया जिससे आने वाले श्रद्धालुओं को किसी दिक्कत का सामना ना करना पड़े।निरीक्षण के दौरान खराब पड़े लाइटो पर नजर पड़ी तो नपाध्यक्ष ने उसे ठीक कर मेला परिक्षेत्र में पड़ने वाले सभी लाइटो की जांच करने को भी निर्देशित किया।
मौके पर अधिशासी अधिकारी ओमप्रकाश, कर निर्धारण अधिकारी अरविन्द यादव,जलकल अभियंता सुधीर वर्मा,अवर अभियंता सुनील मौर्य,मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ,कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह,फोरमैन देवेंद्र बहादुर सिंह,बृजेश ,नरेन्द्र,आशीष सुदर्शनआदि मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!