पंचायत चुनाव

आगामी पंचायत चुनाव के दृष्टिगत लगायी गयी चौपाल

मिर्जापुर।
            गुरुवार को पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह व अपर जिलाधिकारी उदय प्रताप सिंह द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 के दृष्टिगत थाना लालगंज पर थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों/ प्रत्याशियों जनप्रतिनिधियो के साथ चौपाल लगायी गयी। इस दौरान  उनसे वार्ता की गयी एवं निर्वाचन आयोग के आदेशों निर्देशों के बारे में जानकारी देकर, आर्दश आचार संहिता का पालन करने के लिए निर्देशित किया गया।
उनसे किसी भी विवाद की स्थिति में तत्काल इसकी सूचना तत्काल पुलिस/प्रशासन को देने के लिए बताया गया ताकि समय रहते आवश्यक कार्यवाही की जा सके, तथा आगामी चुनाव के दृष्टिगत शान्ति/ कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की गयी। चुनाव के पूर्व या चुनाव के दौरान यदि किसी को रिश्वत या अवैध मादक द्रव्य / शराब आदि बांटा जाता है या मतदाता को डरा धमकाकर या आतंकित करके अपने पक्ष में मत देने के लिये बाध्य किया जाता है तो इसकी  सूचना कोई भी व्यक्ति सम्बंधित थाना को दे,सूचना देने वाले का नाम गोपनीय रखते हुये दोषी व्यक्ति के विरूद्ध तत्काल कड़ी कार्यवाही की जायेगी।
इस दौरान सम्भावित चुनाव लड़ने वाले इच्छुक प्रत्याशियों एवं उपस्थित ग्रामीणा / मतदाताओं को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव सम्पन्न कराने हेतु जागरूक एवं सचेत करते हुये कहा गया कि चुनाव लडने वाले प्रत्याशी चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित सीमा से अधिक व्यय नहीं करेगें, सरकारी सम्पती पर किसी प्रकार का बैनर पोस्टर नही लगायेगे, किसी भी बूथ पर कोई भी एजेंट अपराधी छवि का नही होगा। सभी को धारा 144 द0प्र0सं0 का कड़ाई से पालन करेगे।
  उक्त चौपाल में उपजिलाधिकारी लालगंज, थाना प्रभारी लालगंज, चौकी प्रभारी संतनगर, चौकी प्रभारी लहंगपुर, चौकी प्रभारी तिलांव, चौकी प्रभारी  दुबार कला,  मनोज केशरवानी ग्राम लालगंज प्रत्याशी प्रधान पद, रामकृपाल भारती ग्राम वामी प्रत्याशी प्रधान पद, राजमनी कोल ग्राम वामी प्रत्याशी प्रधान पद, रामउजागीर ग्राम मुन्शीपुर प्रत्याशी प्रधान पद, छोटेलाल ग्राम मुन्शीपुर  प्रत्याशी क्षेत्र पंचायत सदस्य,  राकेश कुमार चौहान ग्राम चितांग प्रत्याशी प्रधान पद, वसीम अहमद ग्राम रामपुर वासित अली प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य सहित अन्य संभ्रान्त व्यक्ति मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!