घटना दुर्घटना

27 मई को होनी थी बेटी की शादी, आकाशीय बिजली की चपेट में आई मां की हुई मौत

० दो बेटियां घायल, जिला अस्पताल में भर्ती
पड़री(मिर्जापुर)। 
27 मई को बड़ी बेटी रीना मौर्या के हाथ पीले करने के पहले ही भूसा ढोते समय आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मां की मौत हो गई, और रीना सहित छोटी बहन गंभीर रुप से घायल हो गई। अब बेटी के हाथ पीले कैसे होंगे।
जिले के पड़री थाना अंतर्गत सूर्यवार गांव में शुक्रवार को अलसुबह आकाशीय बिजली गिरने से उसकी चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई, जबकि मृत महिला की दो बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायल बेटियो को उपचार के लिए जिला अस्पताल में दाखिल कराया है।
    जानकारी के अनुसार सूर्यवार गांव निवासी अनीता मौर्या पत्नी रामकिशुन मौर्या उम्र 45 वर्ष अपनी दो बेटियों रीना मौर्या 20 वर्ष और निशा मौर्या 15 वर्ष मवेशियों के लिए भूसा ढो रही थी कि इसी दौरान आकाशीय बिजली गिरी और तीनों उसकी चपेट में आ गई। इस घटना में अनीता मौर्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दोनों बेटियां गंभीर रूप से घायल हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बेटियों रीना मौर्या 20 वर्ष और निशा मौर्या 15 वर्ष को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि 27 मई को बड़ी बेटी रीना मौर्या की शादी पड़ी हुई थी, लेकिन मां की मौत से पूरे परिवार में मातम का माहौल छाया हुआ है।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!