पंचायत चुनाव

त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण स्थल पर  ग्रीन गुरु ने किया पौध रोपण

मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति  एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक,सचिव, अनिल कुमार सिंह,ग्रीन गुरु, मुख्य मंत्री योगी आदित्य नाथ जी द्वारा गंगा सेवक सम्मान से सम्मानित,प्रवक्ता,शारीरिक शिक्षा,शान्ति निकेतन ई. का .पचोखरा,मीरज़ापुर, जिला सदस्य नामामीगंगे, जिला गंगा संरक्षण समिति,जिला बृक्षारोपण समिति,जिला पर्यावरण समिति, नेशनल बम्बू मिशन जिला समिति, तहसील खेल विकाश संवर्धन समिति, मड़िहान द्वारा 01 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2112 वें दिन के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन प्रशिक्षण स्थल राजकीय इण्टर कॉलेज मीरज़ापुर के परिसर मे सतावर के पौध का रोपण पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात ग्रीन गुरु जी ने पीठासीन अधिकारी का प्रशिक्षण लेने आये राहुल सिंह, अदलहाट व प्रशिक्षण में सम्मिलित अविनाश कुमार,राजू,मुन्ना के साथ किया।
    इस दौरान ग्रीन गुरु ने राहुल सिंह को लिली का पौध भेट किया। साथ मे अंजनी कुमार मिश्र व अनुराधा गुप्ता के साथ अन्य लोग साथ मे थे।
 इस अवसर पर ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार  प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है,पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेंगे।
  साथ ही एक पौध रजनीगंधा का रोपण कंपोजिट विद्यालय मड़िहान के परिसर में लवकुश, विजय बहादुर व किसन मिस्त्री के सहयोग से किया गया।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!