मिर्जापुर।
उज्जैन के महाकालेश्वर दर्शन करने के लिए 4 अप्रैल को निकला प्राथमिक शिक्षक रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया है। परिवार वाले उनका मोबाइल लगा रहे हैं, तो मोबाइल भी स्विच ऑफ जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक मड़िहान थाना क्षेत्र के सुखनई गांव निवासी ब्रह्म देव त्रिपाठी जो बेसिक शिक्षा विभाग में सहायक अध्यापक पद पर कार्यरत है। बीते 4 अप्रैल को उज्जैन महाकाल दर्शन के लिए गए थे। वहां से 5 अप्रैल 2021 से गुमशुदा है। होनी अनहोनी की आशंकाओं से परिवार परेशान है।
मध्यप्रदेश के जबलपुर में रहने वाली उनकी भाभी से बात हुई तो उन्होंने बताया कि 7 अप्रैल को घर वापसी के लिए उनकी वापसी की टिकट थी, लेकिन अभी तक घर न पहुंचने से सभी सदस्य परेशान हैं, उनके तीन तीन बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। मोबाइल भी इनके साथ नहीं है। उन्होंने कहा है कि किसी को भी नजर आएं तो उक्त मो न. 9057531145 , 9407585933 पर सूचना देने की कृपा करें।