मिर्जापुर।
महिला परिवार परामर्श केन्द्र, कार्यालय पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा चलाये जाने वाले प्रोजेक्ट मिलन में आज दिनांक 11.04.2021 को जनपद मीरजापुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के 08 बिछड़े दम्पत्तियों को मिलाया गया । ये विवाहित दम्पत्ति विभिन्न कारणों से अलग-अलग रह रहे थे, जिनको परिवार परामर्श केन्द्र में हुयी काउन्सिलिंग के माध्यम से एक साथ रहने हेतु राजी कर लिया गया, मिलाये गये जोड़ों का विवरण निम्नवत् है —
1. प्रथम पक्ष— रीता गौतम पुत्री लल्लू प्रसाद निवासी जंगीगंज थाना गोपीगंज भदोही ।
द्वितीय पक्ष— दिलेश कुमार पुत्र लालचन्द्र निवासी डंगहर थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
2. प्रथम पक्ष— विट्टन देवी पुत्री लल्लू कोल निवासी खम्हरिया थाना लालगंज मीरजापुर।
द्वितीय पक्ष— राजकुमार पुत्र रामसजीवन निवासी महुगढ़ थाना हलिया मीरजापुर ।
3. प्रथम पक्ष— गुंजा देवी पत्नी बृजनाथ निवासी पुरूषोत्तमपुर थाना अदलहाट मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— बृजनाथ उर्फ चहतू पुत्र स्व0 जिउत निवासी बघेड़ी थाना अदलहाट मीरजापुर ।
4. प्रथम पक्ष— मुश्ताक अली पुत्र साबिर अली निवासी गौरा थाना जिगना मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— हिना पुत्री लल्लू निवासी जलालपुर नई बस्ती थाना ज्ञानपुर भदोही।
5. प्रथम पक्ष— शर्मिला बानो पुत्री तेज मोहम्मद निवासी रुखड़ घाट थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— अल्तमस पुत्र फराज निवासी पुऱी कटरा लालडिग्गी थाना को0 कटरा मीरजापुर ।
6. प्रथम पक्ष— निशा पत्नी महेन्द्र यादव निवासी भवानीपुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— महेन्द्र यादव पुत्र कमलाशंकर निवासी भवानीपुर थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर ।
7. प्रथम पक्ष— गुलफ्सा पुत्री सेराज अहमद निवासी खजुरी थाना को0 देहात मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— मुजाहिद अंसारी पुत्र कमरुदीन अंसारी निवासी कंतित शरीफ थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर।
8. प्रथम पक्ष— आरती देवी पुत्री डाक्टर निवासी कंतित थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर ।
द्वितीय पक्ष— सुद्दू पुत्र झिगुरी निवासी रानी का तालाब विजयपुर थाना विन्ध्य़ांचल मीरजापुर ।
परिवार परामर्श केन्द्र/कार्यालय प्रोजेक्ट मिलन में होने वाली समस्त कार्यवाही के दौरान, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र उ0नि0 अखिलेश पाठक, महिला मुख्य आरक्षी शशिबाला यादव, महीली आरक्षी सीता, महिला आरक्षी कविता, महिला आरक्षी नम्रता आदि परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थित रहे ।