पंचायत चुनाव

पंचायत चुनाव कार्यालय का ऊर्जा राज्य मंत्री ने किया फीता काटकर उद्घाटन

अहरौरा।
 त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार की शाम को अहरौरा में स्थित मेंहदीपुर,बहेरा बाबा के पास,अशोक मौर्य के पंचायत चुनाव  कार्यालय का शुभारंभ हुआ। ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल ने कार्यालय का फीता काटकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान भारत माता की जय, भाजपा नेताओं ने नारा लगाया।
कोविड-19 के पुनः बढ़ते प्रभाव को देखते हुए मुख्य अतिथि ऊर्जा राज्य मंत्री ने शुभारंभ के उपरांत अपने संबोधन में पंचायत चुनाव में भाजपा के पक्ष में माहौल है। चुनाव के शुरुआती दौर में ही विपक्षी दलों के नेता हार मान चूकें हैं। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कराए गए जनहित के कार्य का खासा प्रभाव जनता जनार्दन पर है। इस नाते भाजपा के अधिकृत प्रत्याशियों के सामने बाकी प्रत्याशी बौने साबित हो रहे हैं। ऐसे में जमालपुर वार्ड नं 5 से,जिला पंचायत सदस्य भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी,अशोक मौर्य, पंचायत चुनाव में जीतेगे l उन्होंने कहा कि 13 अप्रैल को पर्चा भराया जाएगा और 26 अप्रैल को चुनाव होगा l वही कोरोना को रोकने के लिए नाइट कर्फ्यू जारी भी लगाया जिससे मास्क का उपयोग करके आपलोग सोसल डिस्टेंस को ध्यान में रखते हुए पंचायत चुनाव सम्पन्न हो।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के मीरजापुर जिला उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय,राधेश्याम मौर्य, मण्डल अध्यक्ष महेन्द्र सिंह अग्रहरि, मण्डल उपाध्यक्ष उमेश केशरी,कृष्णा तिवारी, प्रशांत अग्रहरि,पंकज सोनकर,अनूप जायसवाल, रमेश बहेलिया,ओमप्रकाश केशरी, विनोद पटेल,मनोज गुप्ता, रामचरन पटेल,राघवेंद्र सिंह, तारेलाल विश्वकर्मा, जंयत पटेल, ग्राम पद प्रत्याशी शत्रुघ्न पटेल,दिग्विजय सिंह, छोटू सिंह के साथ सुनील जायसवाल, दीपक मौर्य, संजू बाबा, हिमांशु केशरी,रोहित वर्मा आदि सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!