मिर्जापुर।
खेल क्रान्ति एवं पर्यावरण शुद्धिकरण फाउंडेशन द्वारा संचालित पर्यावरण शुद्धिकरण अभियान के संस्थापक सचिव अनिल कुमार सिंह ग्रीन गुरु द्वारा 1 जुलाई 2015 से लगातार प्रति दिन किये जा रहे पौध रोपण के 2116 वें दिन के क्रम में शान्ति निकेतन इण्टर कॉलेज पचोखरा के गेट के बगल में नवरात्रारम्भ यानी नवरात्र के पहले दिन के अवसर पर देवी माँ को समर्पित व ग्रीन गुरु की चाची विद्यावती देवी के आकस्मिक निधन हो जाने पर उनको समर्पित श्रद्धांजलि स्वरूप देवी या गुड़हल व रिया के पौध का रोपण विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक गुप्तेश सिंह, सहायक अध्यापक, शौरभ श्रीवास्तव व सहायक अध्यापक, सूर्य प्रताप पटेल के साथ व सूर्यांश पाण्डेय के सहयोग से किया गया।
ग्रीन गुरु ने बतलाया कि लगातार प्रति दिन पौध रोपण का उद्देश्य हरा- भरा रहे धरा, पर्यावरण शुद्ध रहे लोगो मे पौध रोपण व संरक्षण के प्रति जागरूकता लाना है, पर्यावरण स्वस्थ रहेगा तभी हम सब स्वस्थ रहेगा।