मिर्जापुर।
कोविड-19 के कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव रोकथाम के लिये राज्यपाल आनन्दी बेन पटेल की उपस्थित मे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को प्रदेश के विभिन्न धर्मगुरूओ के साथ सवांद स्थापित किया गया। इस दौरान जनपद मीरजापुर के एन0आई0सी0 मे जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, विन्ध्य पण्डा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, मौलाना नजब खां, प्राचार्य मदरया अरबिया मौलाना नौशाद आलम, प्राचार्य मदरसा रामानिया, हरदीप सिंह खुराना, प्रबन्धक गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा, सरदार जसबीर सिंह चन्दौक, अध्यक्ष गुरूद्वारा गुरू सिंह सभा जैकब डिसूजा, सुरेश मसीह, पादरी की इमैनुअल चर्च के अलावा अन्य विभिन्न समुदाय धार्मिक गुरू उपस्थित रहे।
राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा प्रदेश के कई धर्मगुरूओ के सवांद के दौरान उनके सुझाव एवं कोरोना संक्रमण के रोकथाम के किये जाने वाले उपायो को सुना गया। मुख्यमंत्री द्वारा सभी धर्म गुरूओ का आभार प्रकट करते हुये विगत वर्ष की भॉति इस बार भी कोरोना महामारी से लड़ने मे सहयोग की अपील की मुख्यमंत्री द्वारा पवित्र रमजान माह की बधाई देते हुये कहा कि रमजान माह भाई चारे एवं सांस्कृतिक एकता की मिशाल का त्योहार हैं, कोरोना महामारी से बचने के लिये घर मे रहकर ही धार्मिक कार्य सम्पन्न करे।
यह भी कहा कि कोरोना के संक्रमण से प्रदेश के नागरिको को सुरक्षित बनाने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना टीका उत्सव मनाया जा रहा है सभी धर्म गुरू अपने स्तर से कार्यवाही सुनिश्चित करते हुये प्रदेश सरकार के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम को सफल बनाने एवं अधिक से अधिक लोगो को टीकाकरण का लाभ पहूॅचाने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाकर जनपद एवं प्रदेशवासियो को कोरोना वायरस के संक्रमण से सुरक्षित बनाने मे अपनी सहभागिता दर्ज कराये।