ड्रमंडगंज(मिर्जापुर)। हिंदू नव वर्ष महापर्व के शुभ अवसर पर जगत कल्याणार्थ, नव दिवसीय श्री राम कथा एवं ‘जय माँ रणचंडी महायज्ञ” का आयोजन दिनांक 13 अप्रैल से दिनांक 21अप्रैल तक आयोजित किया गया है, जिसका विधिवत शुभारंभ मंगलवार 13 अप्रैल को हो गया। सभी कार्यक्रम देवहट ग्राम पंचायत के तीर्थमय जंगल लहुरियादह’ पहाड़ पर हलिया थाना क्षेत्र में आयोजित किए गए हैं। सभी कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ही किए जा रहे हैं।
संयोजक संत श्रीधर्मपद कविराज ने बताया कि इस जंगल में 7 तीर्थमय दिव्य स्थान हैं जिनमें से क्रमशः 1. कार्तिकेय कुंण्ड,2. दूधेश्वर नाथ 3. त्रिदेवी माता 4. महालक्ष्मी कुंड 5. अंम्बेरानी माता 6. विंधेश्वरी माई, और 7. श्री हनुमतेशवर शिव धाम प्राकृतिक गुफा अलौकिक एवं अद्भुत तपोस्थली दार्शनिक स्थान है।
सत्य रामायण ग्रंथ के अनुसार लहुरियादह पहाड़ पर भगवान कार्तिकेय जी का आगमन प्राचीन समय में हुआ था । इसीलिए सात दिव्य स्थानों का प्रादुर्भाव भी प्राकृतिक प्रतिमाओं एवं प्राकृतिक गुफाओं के रूप मे हुआ है जो आजभी प्राकृतिक धरोहरऔर दैव सम्पदा के रूप में मौजूद है। यहां की सुंदरता व प्राकृतिक जलस्रोत,दिव्य कुंड देखने को दूर-दूर से लोग यहां आते रहते हैं।
कविराज ने सभी भक्तों से अनुरोध किया है कि राम कथा में शामिल होने के लिए नियमित उपस्थित हों और प्राकृतिक दिव्य स्थानों का दर्शन करें और अपने मानव जीवन को सार्थक बनाएं ।कोरोना महामारी के प्रकोप के चलते उचित दूरी भी बनाए रहे और मुंह में माॕक्स’ या गमछा लगा कर ही कथास्थल पर प्रवेश करें।