मिर्जापुर।
जनपद में अपराध नियन्त्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये गये अभियान के अतिरिक्त आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव-2021 को सकुशल समपन्न कराये जाने व आदर्श आचार संहिता के अनुपालन सुनिश्चित कराने जाने के कार्यवाही के क्रम में जनपद के समस्त थानाक्षेत्रों में अबतक की निरोधात्मक कार्यवाही में कुल 25920 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 107/116 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी है , जिसमें से 16830 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया, तथा कुल 754 व्यक्तियों के विरुद्ध धारा 110 जी द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी एवं 475 व्यक्तियों को पाबन्द कराया गया। कुल 1132 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 151 द0प्र0सं0 की कार्यवाही की गयी है।
जनपद में अबतक 4281 शस्त्रो को जमा कराया गया है एवं कुल 180 वारण्टीयों की गिरफ्तारी की गयी है। साथ ही आर्दश आचार संहिता के उल्लघन करने के संबंध में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये है एवं सार्वजनिक स्थानों से वालपेन्टिग, पोस्टर, बैनर,चुनाव संबंधी विज्ञापनों पर अभियान चलाकर कार्यवाही कर के नष्ट कराया जा रहा है। साथ ही लोगो को आदर्श चुनाव आचार संहिता का पालन के लिए हिदायत दी गयी।