० श्री विंध्य पंडा समाज व्यवस्थापिका समिति ने बैठक कर देश व समाज हित में लिया निर्णय
मिर्जापुर।
श्री विंध्य पंडा समाज व्यवस्थापिका समिति महाशक्तिपीठ विंध्यधाम की आवश्यक बैठक शनिवार को नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र की उपस्थिति में संपन्न हुई। बैठक में पंडा समाज के सदस्यों एवं पदाधिकारियों ने निर्णय लिया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए आम दर्शनार्थियों के लिए मां का दर्शन पूजन नवमी तिथि तक के लिए प्रतिबंधित रहेगा। श्री विंध्य पंडा समाज के मंत्री भानु पाठक ने बताया कि भविष्य में देश व समाज हित में शासन और प्रशासन का जो भी निर्णय होगा। उसके क्रम में पंडा समाज द्वारा भी पुनः बैठक करके निर्णय लिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि जहां एक तरफ पूरे देश में कोरोना का कहर जारी है, वही मां विंध्यवासिनी धाम विंध्याचल में भक्तों की भक्ति कोरोना पर भारी पड़ रही है। नवरात्रि के पहले दिन से भक्तों की भीड़ दर्शन पूजन के लिए जुट रही है। शनिवार को भी दर्शनार्थियों की भारी भीड़ लगी रही। भले ही ज्यादातर दर्शनार्थी शासन प्रशासन द्वारा जारी कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए दर्शन पूजन के लिए पहुंच रहे हैं। मास्क का प्रयोग तो किया जा रहा है, लेकिन सोशल डिसटेंसिंग का पालन कत्तई नहीं हो पा रहा है। ऐसे में कोरोना संक्रमण प्रसार के दृष्टिगत श्री विंध्य पंडा समाज के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को देश व समाज के हित में शनिवार को बैठक कर आम सहमति से निर्णय लेना पड़ा।
बैठक में प्रमुख रूप से नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, श्री विंध्य पंडा समाज के अध्यक्ष पंकज द्विवेदी, उपाध्यक्ष प्रहलाद मिश्र, मंत्री भानु पाठक, सो मंत्री प्रशांत द्विवेदी, कोषाध्यक्ष तेजन गिरी, मंदिर व्यवस्था प्रमुख गुंजन मिश्र, मंदिर सह व्यवस्था प्रमुख लाल बहादुर गिरी आदि मौजूद रहे।