मिर्जापुर

रविवार कोरोना कर्फ्यू के दौरान डीएम एसपी ने नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लिया जायजा

मिर्जापुर।
      रविवार को वैश्विक महामारी कोविड-19 के तेजी से फैलते संक्रमण के मद्देनजर शासन द्वारा लगाए गए रविवार कोरोना कर्फ्यू के दौरान पूर्णतया बन्दी के आदेश का अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह द्वारा नगर क्षेत्र में भ्रमण कर लिया गया जायजा तथा ड्यूटीरत् अधिकारी एवं कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
इस दौरान बेवजह घुम रहे लोगो को हिदायत दी गई एवं वाहनों का चालान किया गया। आमजन को वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम हेतु सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने, मॉस्क धारण करने, सेनेटाइजर का प्रयोग करने एवं शासन-प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों का पालन करने की अपील की गयी।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर, प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा, यातायात प्रभारी व चौकी प्रभारीगण सहित अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!