मिर्जापुर।
नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र ने सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए जनपद मिर्जापुर में कोविड-19 के प्रसार के संबंध में माननीयो को अवगत कराया। साथ ही उन्होने ने मांग किया कि मिर्जापुर जनपद में प्रतिदिन ढाई से तीन सौ की संख्या मे पॉजिटिव मरीजों की संख्या को दृष्टिगत रखते हुए अधिक से अधिक संख्या में कोविड-19 संबंधित इंजेक्शन आपूर्ति यथाशीघ्र करने की मांग की।
अवगत कराया कि कोविड-19 से पीड़ित मरीजों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए अभी तक संबंधित इंजेक्शन जिला मुख्यालयो पर पर्याप्त मात्रा मे नहीं पहुंच सका है, जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके साथ ही कोविड-19 वैक्सीनेशन पर भी चर्चा करते हुए कहां की सभी लोगों के लिए वैक्सीन आवश्यक करते हुए अधिक से अधिक मात्रा में मुहैया कराया जाए ताकि जनपद वासियों को कोरोना रूपी काल के गाल में समाने से बचाया जा सके।
वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान प्रमुख रुप से राधा मोहन सिंह, राज्यसभा सदस्य अरुण सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, अनिल जैन एवं उत्तर प्रदेश सरकार के अन्य मंत्री एवं विधायक गण शामिल रहे।